Header Ads

Post update

NEP2020 UNIVERSITY admission 2023-24 in hindi




गर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी या उससे मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला लेने जा रहे है तो यह ब्लॉग आपके लिए बेहद ज़रूरी हो सकता है जिसमे आपको आप कई प्रश्नों का जवाब आपको मिल सकता है ।
       स्वागत है आपका UVeeRight पर आज हम आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए सत्र 2023-2024  के विषय में जानकारी देंगे और NEP2020 के अनुसार आये बदलाव के विषय के बारे में भी जानकारी देंगे। हालांकि NEP सत्र 2021 से लागू है।

    लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 के लिए आवेदन 
                              कैसे करे 

 यदि आप लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने चाहते है 
https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाकर अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते है
Admission start 28 march to 31 may 2023 तक है।

       NEP2020 के अनुसार स्नातक की शिक्षा में बदलाव

यदि आप स्नातक की डिग्री के लिए एडमिशन लेने चाहते है तो अब आपको पहले प्रथम वर्ष में ही अपने मेजर और माइनर विषय का चुनाव कर लेना होगा साथ ही अब विद्यार्थियों को NCC या NSS में से किसी एक में प्रतिभाग करना आवश्यक होगा ।
इसके अलावा स्नातक अब चार वर्ष का कर दिया गया है जिसमे किसी कारण वश आप किसी भी वर्ष में बीच से छोड़ी गई शिक्षा को पुनः से उस ही स्थान से पूरी कर सकते है।
 उदहारण के लिए- माना आपने BA में एडमिशन लिया है और  2 वर्ष बाद किसी कारण से आप अपनी शिक्षा बीच से छोड़ देते है तो NEP2020 के अनुसार आप फिर से वही से ही अपनी शिक्षा को चालू रख सकतें है जहाँ से आपने छोड़ा था अब आपको पुनः प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने की आवश्यकता नही होगी। 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में अब ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत 2023

 माननीय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन में लखनऊ विश्वविद्यालय अब ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने जा रहा है। इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र (Lucknow University Center for online and Distant Education) ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 
कुलपति जी ने बताया कि इसकी शुरुआत बीकॉम और बीबीए पाठ्यक्रमों के साथ की जा रही है, जिसकी तिथि भी शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। भविष्य में परास्नातक पाठ्यक्रमों को भी शामिल किए जाने की योजना प्रस्तावित है। इसके लिए ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो पीयूष भार्गव ने विश्वविद्यालय के कला एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्षों, समन्वयकों और निदेशकों को पत्र प्रेषित कर उनसे परास्नातक पाठ्यक्रमों हेतु प्रस्ताव मांगे हैं।



                 NEP2020 के अनुसार स्नातक की डिग्री 
 
  अब स्नातक में डिग्री पाने का लिए इस कोर्स को  भागो में बाट दिया गया है जिसमे आपको सर्टिफिकेट , डिप्लोमा इत्यादि दिए जाएंगे तथा अंत में स्नातक पूरा करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक अब छात्रों अंतिम वर्ष में रिसर्च या इंटर्नशिप के लिए भी भेजा जाएगा।

                    परास्नातक पी0 जी0 की डिग्री

  परास्नातक की डिग्री 2 वर्ष की होती है जिनमे  छात्र को तृतीय सेमेस्टर में इंटर्नशिप भी करायी जाती है । उनके संकाय के अनुसार इंटर्नशिप पर भेजा जाता है वहीं चार वर्ष का स्नातक करने वालों के लिए यह डिग्री केवल एक वर्ष में ही पूर्ण की जा सकती है।
   

               स्नातक और परस्नातक का एग्जाम पैटर्न

 स्नातक में अब NEP 2020 के अनुसार आठ सेमेस्टरों में बाट दिया गया है और परस्नातक चार सेमेस्टर का है , जिसमे प्रति सेमेस्टर 30 नंबर का आंतरिक परीक्षा जिसमे परीक्षा और असाइनमेंट शामिल है और 70 नंबर की बाह्य परीक्षा ली जाएगी जो यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाएगी।

अगर आप यह  तय  नही कर पा रहे है 12th के बाद कहा एडमिशन ले तो आप हमारी इस वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते है

Link. 👇


लखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कालीचरण डिग्री कॉलेज के बारे में जाने के लिए क्लिक करे 
👇 

No comments