आलियो ओलियो रेसिपी इन hindi
यदि आप कुछ नयी चीजे बनाने या खाने के शौकीन है और आप अपने परिवार को कुछ बना के खिलाना चाहते है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी ही अलग रेसिपी ले कर आई हूं जिसका नाम है आलियों ओलियो
जिसका साधारण सा अर्थ है आलियों यानी लहसून और ओलियो यानी जैतून का तेल
आइए जानते है इसके लिए आवश्यक सामग्री
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
स्पेगेटी
चिली फ्लैक्स
पासले
जैतून का तेल
नमक
चीज़
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करे उसमे नमक डाले अब पानी गर्म होने पर उसमे स्पेगेटी नूडल डाले और हल्का उबाल लें ध्यान रखे ज़्यादा न पकाए । अब एक कढ़ाई में ऑलिव ऑयल गर्म करें अब उसमे चिली फ्लैक्स डाले उबला स्पेगेटी नूडल डाले । स्वादानुसार नमक मिलाएं, पास्ले लीव डाले अंत में ग्रेटेड चीज़ डालकर परोसे ।
धन्यवाद
क्या आपको भी घूमने फिरने का शौक और आप और नई नई जगाओ के बारे में जानने का तो आप हमारे इस लिंक पर जाकर देख सकते है।
https://undefinedplace.com/the-arizona-wave-in-hindi/

No comments
Post a Comment