डॉ भीमराव आंबेडकर jayanti , डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे मे रोचक तथ्य in hindi
डॉ भीमराव आंबेडकर jayant special
"महान प्रयासों को छोड़ कर इस दुनिया में कुछ भी महान नही है। "
कुछ ऐसे ही शब्द कहने वाले हमारे देश के संविधान के जनक डॉ भीम राव अम्बेकर का जन्म 14 अप्रैल के दिन 1891 को हुआ था और इनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 में हुई थी।
यह अपने माता पिता की 14 वी और आख़री संतान थे । इनका मूल नाम अम्बावेदकर था।
यह आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री बने थे ।
डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे मे रोचक तथ्य -
ये करीब 9 भाषाओं को जानते थे
इसके पास कुछ 32 डिग्रीय थी तथा वह विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले पहले भारतीय थे।
नोबल विजेता अमर्त्य सेन इनको अपना पिता मानते थे।
तिरंगे में अशोक चक्र इन्ही के प्रयासों से लगाया या सका।
मजदूरों को 8 घंटे कार्य करने का मापदंड इन्ही के प्रयासों से किया जा सका जिसे पहले 14 - 15 काम करना पड़ता था।
डॉ भीमराव आंबेडकर एक मात्र ऐसे भारतीय है जिनका स्टेच्यू लंदन संग्राहलय में कार्ल मार्क्स के साथ लगा हुआ है।
इनको 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान की धारा 370 जो की जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्ज़ के खिलाफ थे ।
ऐसा कहा जाता है कि इनकी व्यक्ति गत लाइब्रेरी दुनिया की व्यक्तिगत सबसे बड़ी लायब्रेरी थी जिसमे 50000 से ज़्यादा पुस्तकें थी ।
इन्होंने 1930 की प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन में अपना राजनैतिक दृष्टिकोड रखा।
दीक्षाभूमि स्पूत जहा अम्बेडकर साहब ने बौद्ध धम्म में परिवर्तित हुए ।
डॉ भीमराव आंबेडकर -
"महान प्रयासों को छोड़ कर इस दुनिया में कुछ भी महान नही है। "
We are Indians firstly & lastly
जाने कहा है वादू आइलैंड click here 👇

No comments
Post a Comment