कालीचरण पीजी कॉलेज in hindi
12 पास करने के बाद हर बच्चे तथा उनके माता पिता के मन में यही सोच होती है कि वह अपने बच्चे का दाखिला ऐसे कॉलेज में करवाये की उनका चहुमुखी विकास हो सके तथा उन्हें अच्छी कैरियर गाइडेन्स भी मिल सके इसमे लखनऊ के विभिन्न कॉलेज में से एक कालीचरण पी जी डिग्री कॉलेज एक है जहाँ बच्चो के लिए विभिन सुविधाएं उपलब्ध हैं।
लखनऊ के चौक स्थित इस महाविद्यालय की स्थापना 1906 में प्राथमिक पाठ शाला के रूप मे हुई थी फिर 1973 में इसे महा विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ । यह से शिक्षा ग्रहण करने वालो में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन , साहित्यकार अमृतलाल नागर, इतिहासकार बैजनाथ पूरी ने यही से है शिक्षा ग्रहण की इनके अलावा डॉ वी के टंडन न्यायमूर्ति यू के धवन तथा अन्य महानुभूतियों ने यही से ही शिक्षा प्राप्त की । लखनऊ चौक स्थित कालीचरण पीजी डिग्री कॉलेज जो लखनऊ के पुराने विद्यालयो में से एक हैं यह विद्यालय अब तक अपनी 110 से ज्यादा वर्षगांठ मना चुका है ।
किन किन कोर्स के लिए दाखिले
स्नातक डिग्री , परास्नातक डिग्री से संबंधित विभिन कोर्स उपलब्ध है जिनमे बी.ए , बी . कॉम , बी एस सी, बी जे एम सी, तथा परास्नातक में एम. ए , एम कॉम जैसे कोर्स उपलब्ध है।
इन सब के अतिरिक्त बी . एड , जैसे अन्य कोर्स की भी पढ़ाई उपलब्ध हैं
यहाँ बच्चो को गाइड करने के लिए समय समय पर सेमिनार जिसे कार्यक्रम भी होते है इसमें बच्चों को भविष्य के लिए तैयार होने तथा उनके लिए गाइडेंस भी प्रदान की जाती है। जिसमे योग्य बच्चो के लिए प्लेसमेंट भी दिया जाता है।
अभ्युदय योजना
कालीचरण पी जी डिग्री कॉलेज जो कि उन चंद कॉलेज में से एक है जहाँ अभियुदय योजना के तहत बैंक , tgt , pgt , ssc , pet जैसे विभिन परीक्षाओ की तैयारी करवाई जाती है ।
खेल / पर्यावरणीय प्रभाव
इस कॉलेज का वातावरण अत्यंत हरियाली से युक्त है यह पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है ।यहां विभिन्न प्रकार के खेल संबंधित प्रोग्रामो को भी प्रोत्साहन दिया जाता है । यहां बच्चो को खेल संबंधित गतिविधियों के लिए अच्छे मैंदान भी बने हुए है।
परिसर में स्थित मंदिर का रहस्य
ऐसा कहा जाता है कि इस कॉलेज में स्थित सरस्वती माता का मंदिर है जहाँ पूरे भक्ति भाव से माता को याद करने तथा उनके समक्ष ताली बजाने से उनके वाद्ययंत्र की ध्वनि तरंगे स्पष्ट रूप से सुनाई देती है ।
टीचिंग स्टाफ
यहाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पर्याप्त अध्यापक कार्यरत है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कोर्स के लिए तथा विभिन्न विभागों के लिए अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था देखी जा सकती है जहां ऑनलाइन टीचिंग की भी व्यवस्था तथा उपकरण मौजूद है ।यहाँ अच्छी पुस्तकालय की भी व्यवस्था है।
कालीचरण महाविद्यालय कैसे पहुंचे
कालीचरण पी जी डिग्री कॉलेज जो कि हरदोई रोड स्थित टंडन मार्ग चौक स्थित लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।यहाँ पहुचने के लिए आपको ज़्यादा किसी कठनाइयों का सामना नही करना पडेगा यहाँ आप लखनऊ आकर किसी भी लोकल साधन का प्रयोग करके पहुँच सकते है। यहाँ के लिए आपको पक्का पुल होते हुए चंद मिनटों में आ सकते है इसके अतिरिक्त चौपटिया , अमीनाबाद , चारबाग़ होते हुए भी कही से आसानी से पहुँच सकते है । यहाँ के लिए विभिन्न मार्ग खुले हैं।
विद्यालय परिसर में लगी लालजी टंडन की प्रतिमा
कालीचरण महाविद्यालय में ११अप्रैल २०२३ को स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था। जोकि कांसे तथा मिश्रित धातु से मिलकर बनी है।
कालीचरण शुल्क विवरन
प्लेसमेंट की व्यवस्था
महाविद्यालय में बच्चो को उपयुक्त शिक्षा और आवश्यक ट्रेनिग भी प्रदान करने की व्यवस्था समय समय पर की जाती है तथा उनमें से कुछ काबिल बच्चे अपना मुकाम भी हासिल कर ले जाते हैं। जहां उन्हें अपने अनुरूप नौकरी करने का अवसर भी प्राप्त होता
ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे ।
धन्यवाद!


No comments
Post a Comment