मैक्सिकन सैलेड इन Hindi
Hello friends स्वागत है आपका uveeright पर आज वर्तमान समय में दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन का स्वाद उपलब्ध है। जहां व्यक्ति चाहता है की दुनियां के विभिन्न स्वाद उसे पता हो आज हम एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वस्थ के लिए भी अच्छी है जिसका नाम है मैक्सिकन सैलेड।
तो आइए शुरू करते है
मैक्सिकन सैलेड
सामग्री
सैलेड की ड्रेसिंग के लिए :
एक्स्ट्रा वर्जिन अलिव ऑयल
जीरा
क्रश सूखे अजविन के पत्ते
नींबू का रस
चिली फ्लैक
नमक
सलाद के लिए आवश्यक सामग्री :
लेटस लीफ
आवकडो
टमाटर
उबला राजमा
भुट्टे के दाने / कॉन उबला
पासले लीफ
सैलेड बनने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में ऑलिव ऑयल डाले अब उसमे जीरा , सूखे अजविन की पत्ती , चिली फ्लैक , और नमक डाल कर ड्रेसिंग तैयार कर ले । अब लेट्स लीफ , टमाटर , आवकदो को अपने खाने लायक तरीके से कट कर ले, अब इन सब्जियों को एक बाउल में डाल ले उसमे उबला राजमा , उबला कॉन / भुट्टे के दाने डाल ले अब इसमें तैयार ड्रेसिंग डाल कर मिला लें बेसल लीफ डाल कर परोसे ।
खुश रहे मुस्कुराते रहे ।
धन्यवाद !

No comments
Post a Comment