Header Ads

Post update

मुकेश / फर्दी वर्क क्यों है खास जाने इन hindi

 



भारत अपनी कला और परंपरा की विविधता के लिए देश ही नहीं अपितु विश्व भर में प्रचलित है जहां विविध प्रकार की बुनाई से लेकर सिलाई में विभिन्न प्रकार की वरायरी आपको देखने को मिल जाएंगी कुछ उन्ही कला में से एक कला है मुकेश/फर्दी वर्क और चिकनकारी कला जो की वर्तमान में अपनी रॉयल्टी के लिए विश्वभर में पसंद की जा रही है । आज हम आपको इसी कला के बारे में विस्तार में बताने जा रहे है स्वागत है आपका uveeright पर 

  मुकेश/ फर्दी वर्क अपनी रॉयल्टी और अपनी टेक्निकल कला के लिए भी जानी जाती है जो की केवल हाथो से ही तैयार की जाती है जिसे तैयार करने के लिए कुछ प्रशिक्षण की भी जरूरत पड़ती है ।

मुकेश वर्क/फर्दी वर्क की विशेषता 

मुकेश वर्क एक विशेष प्रकार के मैटल के बने तार से किया जाता है जिसके माध्यम से वस्त्र पर विभिन्न प्रकार की डिजाइन उकेरी जाती है जो देखने में बेहद ही आकर्षक और सुंदर लगती है ।


मुकेश / फर्दी के तार 

इस कला के लिए एक विशेष प्रकार के मैटल की आवश्यकता होती है जो की स्पेशली इस वर्क के लिए ही बनाए जाते है यह विभिन्न रंगों में मार्केट में उपलब्ध होते है परंतु गोल्डन और सिल्वर रंग के तार से की गई कला वर्तमान में बेहद लोकप्रिय है । उसमे भी लाइट गोल्ड तार से की गई कला अधिक प्रचलन में है ।

    मुकेश वर्क/फर्दी वर्क 

मुकेश वर्क से तैयार वस्त्र अपने आप में ही रॉयल्टी को दर्शाता है यह कला लखनऊ के राजा महाराजा की पसंद का हिस्सा रहा है।पहले के समय में यह कला सोने चांदी ने विशेष तारो से बनाई जाती थी जिसका शौक केवल धनी व्यक्ति ही रख सकते थे जिसका मेन कारण इसका अत्यधिक महंगा होना था।

क्यों आज तक इसे मशीन से नही बनाया जा सका 

मुकेश/फर्दी वर्क आज तक इसकी कारीगरी मशीन से नही की जा सकी इसे मशीन से बनाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन यह धुलाई के समय हमेशा खराब हो जाती । वजह यह कला मैटल के तारो को विशेष तकनीक से बांधने पर ही यह एक डॉट की तरह दिखती है जिसे अभी तक मशीन से बनाना संभव नहीं हो सका है।



                                 खुश रहे मस्त रहे 

           

                                        धन्यवाद! 






No comments