सलाद सैंडविच विथ चीज़ In Hindi
Hello my dear friend आज मैं आप से बहुत ही हल्थी और टेस्टी रेसिपी शेयर करने जा रही हूं। जिसे आप सुबह नाश्ते में या जब आपका कुछ हेल्थी और टेस्टी खाने का मन करे तो बना सकते है । जो बहुत जल्दी भी बन जाता है। आइये जानते है
सामग्री
आवश्यकतानुसार ब्रेड / रोटी
खीरा
टमाटर
स्पेनिश लिव (वैकल्पिक)
अंकुरित मूंग
उबला आलू
चीज़ स्लाइज
टोमैटो सॉस
ज़ीरा
धनिया पावडर
नमक
फ्रेंच फ्राइज़
तेल / मक्खन
बनाने का तरीका -
सबसे पहले एक ब्रेड या आप चाहे तो रोटी भी ले सकते है अब पर मक्खन लगाए फिर उस परटोमेटो सॉस लगाए ध्यान से कम ही लगाए क्योंकि हम उसमे टमाटर के स्लाइज भी डालेंगे आप चाहे तो अच्छे से सॉस लगाए फिर टमाटर के स्लाइज कम डालेंगे।
अब एक पैन में हल्का मक्खन डाले फिर उसमें ज़ीरा , काली मिर्च ,धनियां पाउडर, चाहे तो लाल मिर्च , टोमेटो स्लाइज, खीरा, स्पेनिश लिव और टमाटर के स्लाइज डाल कर थोड़ा सा नमक डालें हल्का सा फ्राई करें । औऱ उबले आलू की टिक्की बना ले । अब इस मिक्सचर को ब्रेड पर रखे फिर आलू की टिक्की रखे फिर पुनः मिक्सर को रखे अब उसपे चीज़ स्लाइज डाले और फिर उसपे एक और ब्रेड रखे अब इसे हल्की आंच पर एक पैन में मक्खन डालकर हल्का लाल होने तक पकने दे । तैयार है गरमा गरम सलाद सैंडविच विथ चीज़ ।
जब भी आपका कुछ स्ट्रीट आइटम खाने का मन करें तो आप इसे बना सकते है । यकीनन बहुत ही टेस्टी भी बनता है।
स्वस्थ रहे मस्त रहे।
Thanku
No comments
Post a Comment