Header Ads

Post update

अलीगंज शाखा महिला आई0टी0आई0 चारबाग लखनऊ in hindi

 


उत्तर प्रदेश  में हर साल आई टी आई में प्रवेश लिए जाते है जो कि प्रतिवर्ष मई-जुलाई के बीच लिए जाते है। जिसमे बच्चे अपने लिए अपने कौशल को बढ़ाने के लिए उपयुक्त ट्रेड का चुनाव करते है । जो कि 6 माह से लेकर 1 वर्ष या 2 वर्ष का भी हो सकता है। 

        आज हम आपको इन्ही ट्रेड से संबंधित कुछ संस्थानों में से एक आई 0 टी0 आई0 संस्थान अलीगंज की शाखा महिला आई 0 टी0 आई0 के बारे में बताने जा रहे है ।

             

परिसर

                      महिला आई0 टी0 आई 0


 इस आई 0 टी0 आई0 में विभिन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसमे कौशल  शिक्षा ट्रेड से संबंधी सभी प्रकार उपकरण मौजूद है । यहाँ का वातावरण भी हरियाली युक्त है।


                     महिला  आई0 टी0 आई0  ट्रेड


यहाँ  copa , इलेक्ट्रिशियन , हिंदी स्टेनो , अंग्रेजी स्टेनो , सेकेटीरिअल प्रैक्टिस , सिलाई जैसे अन्य ट्रेड भी मौजूद है ।


        अलीगंज महिला आई 0 टी 0 आई0 का पता


      महिला आई0टी0आई0 में प्रवेश अलीगंज आई 0 टी 0आई0 ( 081 )के अंतर्गत ही लिए जाते है । लेकिन यहाँ पहुँचने के लिए  आपको लखनऊ स्थित बहु प्रचलित नाका चुराह होते हुए बांसमंडी चौराहा से महज चार कदम की दूरी पर स्थित है । इसके अलावा आप अमीनाबाद , चारबाग़ होते हुए भी पहुँच सकते है 

1 comment

Anonymous said...

आपकी इस महत्वपूर्ण iti जानकारी के लिए धन्यवाद