Header Ads

Post update

हनुमान जी ने दिए दर्शन हनुमानजी जी के चरणों के चिन्ह हुए अवतरित in hindi

 

                                         फ़ाइल फ़ोटो

स्वागत है आपका uveeright पर ज्येष्ठ का महीना चल रहा है और भगवान हनुमान  अपने भगतो को दर्शन देने के लिए विशेष रूप से अवतरित हो चुके है हालांकि भगवान को जब पुकारो वह आपके के कष्टो को हरने के लिए हाजिर रहते है ।

यदि भगत की भावना सच्ची हो तो भगवान भी अपने भगतो के लिए व्याकुल हो उठते है ऐसा ही एक वाक्या दिन वृस्पतिवार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदत गंज निवासी विनोद प्रजाति के यहाँ भी देखने को मिला जो की पेशे से एक परचून की दुकान चलाते है , उनका कहना है कि जब उनकी पत्नी सुबह - सुबह अपने घर में पोछा लगा रही थी तब उनकी नज़र एक आकृति पर पड़ी लेकिन तब तक तो सब सामान्य ही था जब उन्होंने उनकी सारी कोशिश नाकाम हो गयी तब वह समझ गए कि ये कोई सामान्य सी घटना नही है यह स्वयं भगवान हनुमान जी के चरणों की ही आकृति है जिन्होंने स्वयं उनके घर आकर दर्शन दिए है तब वह स्वयं ही उनके चरणों में नकमस्तक हो गए 

            और उनका परिवार खुशी से प्रफुल्लित हो गया कि भगवान ने स्वयं ही उनके घर में दर्शन दिए है जब उन्होंने यह बात अपने इलाके के लोगो को बताई तो लोगो को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ और लोग उनके घर जाकर देखने लगे किसी को भी अपनी आँखों पर विश्वास नही ही रहा था लेकिन सच सबकी आखो के सामने था। तब से उनके घर में नाते रिश्तेदार और अन्य लोगो का आना जाना लगा हुआ है हर कोई दर्शन करने का अभिलाषी नज़र आ रहा है उनका भी यही कहना है कि ये भगवान के ही चरण है । उनके भगत उनके चरणों को उनके भगवान की महिमा मान उन्हें पूज रहे है । और कह रहे है की भगवान ने उनको दर्शन दिए है 


कहते है भगत की भक्ति के आगे विज्ञान भी फेल है अब जो भी हो उनके भक्त बहुत खुश है कि भगवान ने स्वयं उनके यह उन्हें दर्शन दिए ।

                                  ज्येष्ठ महीने की महिमा 

ज्येष्ठ का महीना भगवान हनुमान को समर्पित है ऐसी मान्यता है कि इस माह के मंगलवार और शानिवार को विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा की जाती है जिससे मंगल देवता और शनि देवता के कष्टो से शांति मिलती है । 

      उत्तरप्रदेश लखनऊ में ज्येष्ठ महीने में भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है उसमें जगह -जगह भण्डारे का भी आयोजन किया जाता है। 


 

ये सब तथ्यों पर आधारित है इस पर हम कोई दावा नही करते ।




No comments