Header Ads

Post update

कोरोना दिशानिर्देश latest News in Hindi

                      COVID Guidelines & Latest News

भारत मैं बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ मैं सभी स्कूल या कॉलेज मैं कोविंद  दिशानिर्देश फिर से जारी कर दी गई है. 

  जिसमे अब सभी बच्चों को खासी   बुखार  आने पर घरपर ही रहने की सलाह दी गई है

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।


 स्वस्थ एवं संतुलित जीवन हेतु प्राणायाम एवं योग का महत्व भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी है। मनुष्य के शरीर, मन एवं आत्मा को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने में योग की प्रमुख भूमिका है

Mask लगाना अनिवर्या कर दिया गया है

निर्देशित किया जाए. - 


स्कूल / कालेज हेतु दिशा-निर्देश -


स्कूल / कालेजों में बच्चों / विधार्थियों / शिक्षकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया जाए।


2. कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए।


3. स्कूलों / कालेजों में प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए।


4. स्कूल / कालेजों में हाथ धोने के साबुन एवं पानी अथवा हैण्ड सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


5. दरवाजे, रेलिंग, झूले इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाए।


6. यदि किसी बच्चें को खाँसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की समस्या हो तो उन्हें स्कूल / कालेज न भेजा जाए तथा चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर उपचार प्रदान करें।

    जरूरी पढ़ने पर ही घर से बाहर निकले 

                Stay at home 💚


             

No comments