12 वी के बाद किन विषयों का चयन करे कला संकाय के लिए करियर ऑप्शन in Hindi
![]() |
| Sahi subject ka chunav kaise karna 📖 |
यदि आप 12 वी पास हो गए है और आप कला संकाय से संबंध रखते है और आपको यह समझ नही आ रहा है
अगर आप आप रहा कला 12 वीं पास हो गये है और संकाय से सम्बन्ध रखते और आपको यह समझ नही आ रहा है कि मै अपने करियर के लिए ऐसे कौन से विषय का चयन करू की मेरा कॅरियर बुलंदियों पर पहुँच जाए तो आप सही जगह है ।
आपका स्वागत है UVeeRight पर आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्ही विषयो के बारे में जिनका चयन करके आप अपने करियर को बेहतर मुकाम पर पहुँचा सकते है ।
यदि अपने वी मे 12 अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र शिक्षा शास्त्र अंग्रेजी तथा अनिवार्य हिन्दी के साथ पास की तो हम आपको एक-एक करके विषयानुसार बताने की कोशिश करेंगे ।
यदि आपने अर्थशास्त्र विषय लिया है तो आप स्नातक BA अर्थशास्त्र तथा B.com कर सकते है किन्तु B.com करने के लिए आपकी अर्थशास्त्र में भी अच्छी पकड़ होनी जरूरू है तबहि आप अन्य विषयों जैसे एकाउंट , फाइनेन्स आदि पर धयान दे पाएंगे । इससे आप बैक सेक्टर , एकाउंटिंग सेक्टर , अर्थशास्त्री , प्रोफेसर आदि के लिए चयन हो पाएंगे।
समाजशास्त्र- समाजशास्त्र से छात्र समाज सेवा सम्बन्धी क्षेत्रों मे अपना योगदान दे सकते है तथा परस्नातक और Phd करके प्रोफेसर भी बन सकते है ।
क्षशास्त्र- जिसमे मनोविज्ञान भी आता है (पेपर-2) के रूप मे इस विषय के साथ आप मनोवैज्ञानिक , प्रोफेसर , अध्यापक आदि में अपना करियर सकते है इसके अतिरिक्त चिकित्सा क्षेत्र भी कई अन्य पद भी निकलते है ।
इसके अतिरिक्त आपने कला , ग्रहविज्ञान , और संस्कृति एक विषय के रूप में लिया है तो आप किन छेत्रों में अपना करियर बना सकते है आइये जानते है -
कला - विषय के साथ आप आर्टिस्ट , टॅक्स्टाइल डिज़ाइनर, पेंटर अध्यापाक आदि मे अपना करियर बना सकते है ।
-
गृहविज्ञान - ग्रह विज्ञान लेकर भी आप अपने करियर के ग्राफ बढ़ा सकते है जिससे आप होम डेक्यूरेटर, क्राफ्ट मेकर कूक व अन्य होमसाइंस प्रोफेसर आदि बन सकते है तथा आप अपना बूटिक भी खोल सकते है ।
संस्कृत यदि आपने संस्कृत एक विषय के रूप मे किया हे तो आप स्नातक परास्नाक करके आचार्य एस्ट्रोलॉजी ( हालकि एस्ट्रोलाजी अलग से भी पढाई जाती है। ) तथा आपको वर्तमान मे विदेश मे भी अध्यापक प्रोफेसर आदि के पद पर भी आसीन हो सकते हैं क्योंकि सरकार भी संस्कृत को बढावा दे रही है एक भारतीय प्राचीन भाषा के रूप में , जिससे नौकरियों के भी सृजन होता है ।
वर्तमान में पारम्परिक BA.B.com. Bsc + जैसे डीग्री के अलावा भी सरकार ने विभिन्न डिग्री , डिप्लोमा , सर्टिफिकेट कोर्स चालू किये गए है जिससे आप अपना कौशल निखार सकते है ।
NEP 2020 के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय का परिक्षा पैटर्न और NED 2020 के बदलाव जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👇👇👇📖
https://uveeright.blogspot.com/2023/04/nep2020-university-admission-2023-24-in.html
NEP 2020 exam pattern or badlav


No comments
Post a Comment