सआदतगंज स्थित कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज in Hindi
![]() |
| Kasturba Kanya Inter College Saadatganj Lucknow |
आप का स्वागत है UVeeRight पर आज हम आपको लखनऊ के पुराने विद्यालय में से एक कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज सआदत गंज लखनऊ के बारे में बताएंगे।
यदि आप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते है लेकिन महंगे महंगे स्कूल की फीस के कारण उनका एडमिशन अच्छे विद्यालय में नही करवा पाते लेकिन सरकारी विद्यालय में भी कुछ एसे विद्यालय है जिन्होंने बच्चो को अच्छी प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिनमे से कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज सआदतगंज लखनऊ उनमे से एक है। जिसमे बहुत ही कम फीस पर आप अपने बच्चे का एडमिशन करवा कर अच्छी शिक्षा दिला सकते
है।
इतिहास
कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज जिसकी स्थापना के लगभग 85 साल से ज़्यादा हो गए है । यह अभिवावक अपने बच्चे को दाखिला दिलाने के लिए लालाहित रहते है।
मान्यता
कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज जो 12वी तक मान्यता प्राप्त है जहाँ 10वी में साइन्स , मैथ्स , कला , कॉमर्स , होम साइंस जैसे विषय पढ़ाये जाते है इसके अलावा 12 वी में कला संकाय उपलब्ध है ।

No comments
Post a Comment