पाँच ऐसे पौधे जो भगवान आदि शिव शंकर महादेव को बेहद है प्रिये In Hindi
देवो के देव महादेव जिनकी महिमा है बेहद अपरम्पार है जिन्हें खुश करने के लिए जातक को ज़्यादा मुशक्कत नही करनी पड़ती उन्हें बस पूरी श्रद्धा से एक लोटा जल मात्र चढ़ा देने से ही महादेव प्रसन्न हो जाते है। लेकिन कुछ ऐसे पौधे है जिन्हें महादेव बेहद पसंद करते है आइये जानते है ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जिनके फल , फूल, पत्र आदि को शिव जी पर अर्पित करने से महादेव की विशेष कृपा होती हैं।
धतूरा का पौधा
धतूरा एक ऐसा पौधा है जिसका फूल और फल दोनों ही महादेव को बेहद पसंद है इसलिए जब भी आप शिवजी की पूजा करे तो इसको भी शामिल अवश्य करे ।
बेलपत्र
बेलपत्र के पत्ते , फल भगवान शिव को आवश्यक रूप से अर्पित किए जाते है। इससे महादेव शीघ्रता से प्रसन होते है।
शमी का वृक्ष -
शमी एक ऐसे वृक्ष है जिसके पत्ते महादेव पर अर्पित करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।ऐसा कहा जाता है कि मात्र एक शमी का पत्ता शिव जी को अर्पित करने मात्र से शिव जी प्रसन्न हो जाते है ।
आक का पौधा -
मदार का पौधा जिसके फूल भगवान शिव को चढ़ाये जाते है। यह भी शिव जी को प्रिये है ।
बेर का वृक्ष -
बेर का फल भगवान शिव को बेहद प्रिये है ।
ऐसा माना जाता है कि यदि बेर का फल भगवान शिव को पूरे श्रद्धा भाव से अर्पित किया जाए तो घर परिवार में बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

No comments
Post a Comment