G 20 समेलन में किन किन बातों पर हुई चर्चा और भारत मंडापम summit highlights in hindi
G 20 2023 सम्मेलन भारत में हुआ जिसमे विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति प्रवक्ता ने हिस्सा लिया जिसमे कुछ देश अपने परिवार के साथ भी पहुंचे जिसमे उनकी पत्नी और बच्चे शामिल है इस g 20 सम्मेलन में जो देश G 20 संगठन का हिस्सा नहीं थे उनको भी अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया गया जिनमे नाइजीरिया, बांग्लादेश , मोरक्को , मैक्सिको, मॉरीशस, मिस्र , ओमान, सिंगापुर जैसे अन्य देश शामिल है । इस G 20 सम्मेलन से भारत ही नहीं अपितु G 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सभी देशों की उम्मीद और आशाएं जुड़ी है जिसमे कुछ प्रमुख मुद्दे भी है जिसपर चर्चा और सहमति की उम्मीद है ।
G 20 सम्मेलन के महावपूर्ण बिंदु
G 20 सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
एयरपोर्ट पर स्वागत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्र मंत्रियो ने स्वयं जा कर देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, प्रवक्ताओं का एयरपोर्ट पर स्वागत किया । एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी देशों का स्वागत भारतीय परम्पर के अनुसार भव्य रूप से किया गया जहां भारतीय कला नृत्य को भी दर्शाया गया और स्वागतम गीत गाए गए ।
भारत मंडापम
भारत मंडापम की विशेषता
भारत मंडापम खास G 20 सम्मेलन के लिए तैयार किया गया । जिसे पूरी तरह से भारतीय परंपरा कलाकृतियों और G 20 के वसुधेव कुतुबकम की थीम पर सजाया गया । जिसमे विभिन्न देशों के राष्ट्र ध्वज भी शामिल किए गए । भारत मंडापम में स्वामी नटराज की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भारत मंडापम में मेन स्टेज पर सूर्य कोडांक मन्दिर में स्थित पहिए को 3D में दर्शाया गया । जो की देखने में बेहद भव्यता को दर्शा रहा था।
भारत मंडापम में भारत के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध शिल्पकला शैली की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे मधुबनी चित्रकारी, पिछवाई चित्रकला, प्रसिद्ध बंधेज, लाख की चूड़ियां जैसी विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध शिल्पकला मूर्तिकला इत्यादि का प्रदर्शन किया गया ।
G 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न देशों के अधिकारियों और राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री का स्वागत भारत मंडपम में किया गया जहा स्वयं नरेंद्र मोदी जी ने उनका स्वागत भारत मंडापम में बहुत ही गर्मजोशी से व्यक्तिगत रूप से किया ।
विभिन्न देशों से स्वागत के बाद भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विशेष हॉल में वैश्विक मुद्दों पर पर चर्चा और सहमति पर वार्ता मुलाकात की।
गाला डिनर पार्टी G 20 सम्मेलन 2023
भारतमंडपम में रात्रि भोजन के लिए बेहद शानदार और भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार व्यंजन परोसे गए जहां भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। जिसमे कोशिश की गई की भारतीय परंपरा को दुनिया बेहतर ढग से जाने ।
G 20 सम्मेलन में परोसे गए व्यंजन : विदेशी मेहमानों के लिए खास तरह के व्यंजन तैयार किए गए जिसके लिए बड़े बड़े शेफो को भी लगाया गया । खास तरह के व्यंजन मे चॉकलेट पान, मीठा पान, कटहल गैलेट, कलौंजी रोटी, इलाइची स्वाद की मीठी रोटी, मधुरिमा स्वर्ण कलश , मशरूम , कुटकी , दार्जलिंग की चाय, लीठी चोखा, लाल चावल , मोटे अनाज से बनने स्वादिष्ट व्यंजन और दक्षिण भारतीय व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने ।
भारत वाद्य दर्शनम : गुजरात फोक संगीत, राजिस्थानी फोक, जलतरंग कला , बासुरी धुन जैसे पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक संगीत को दर्शाया गया।
शिल्पकला बाजार : भारत मंडप में भारतीय शिल्पकला मूर्तिकला इत्यादि के विभिन्न राज्यों से अलग अलग स्टॉल लगाए गए जिसमे हिमाचल हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य शामिल हुए। इसमें लुप्त कला को भी प्रदर्शित किया गया।
राजिस्थान से लाख की चूड़ियां, लाख से बने एंटिक और बंधेज आकर्षण का केंद्र रहे ।
बिहार से मधुबनी पेंटिंग प्रदर्शनी में लगाई गई इस पेंटिंग की खासियत यह है की यह पेंटिंग केवल तीन रंगों से बनती है जिसमे लाल पीला और हरा रंग दिया जाता है जो की बिहार के दरभंगा से है।
उत्तरप्रदेश से दिलशाह हुसैन (पद्म श्री प्राप्त) मुरादाबादी शिल्प मटका जिसे बनने में 6 माह तक का समय लगता है प्रदर्शनी में लगाया गया ।
असम से चाय और जलीय टहनियों से बनी शिपकला नागालैंड की मिर्च गुजरात से चरखा इत्यादि जैसी सभी सभी राज्यों की शिल्प वस्तु आकर्षण का केंद्र बनी।
G 20 सम्मेलन: राजघाट
G 20 सम्मेलन की कड़ी में सभी देशों के अधिकारियों मंत्रियो तथा राष्ट्रपति को भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी जी की समाधि स्थल राज घाट के लिए लाया गया जहां उन्हें सर्वप्रथम खादी से बना गमछा दिया गया । जिसके बाद सभी लोगो ने एक साथ गांधी की की समाधि के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह उन्होंने गांधी जी से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण चिन्हों के भी दर्शन किए । जिसके बाद सभी सदस्य और अतिथि भारत मंडप पहुंचे।
G 20 भारत के विशेष तथ्य
G 20 सम्मेलन की मीटिंग भारत के अलग अलग 60 स्थनों पर हुई।
सम्मेलन में अफ्रीका संघ देश G 20 संगठन में शामिल होने वाला नया देश बना।
सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची जापान के प्रधानमंत्री कशीदे की पत्नी साड़ी में पहुंची जो की आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अतिरिक्त अक्षिता मूर्ति, द्रौपदी मुर्म, शेख हसीना आदि महिलाओं ने भी भारतीय साड़ी वेशभूषा में नजर आई।
यह सम्मेलन भारत के दिल्ली स्थित भारत मंडपम प्रगति मैदान में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में भारत यू 0 एस 0 कोरिडोर बनने की घोषणा हुई।
G 20 सम्मेलन आयोजन की अगली अध्यक्षता ब्राज़ील को दी गई।
सम्मेलन के दौरान ऋषि सुनक ने अक्षर धाम मंदिर के दर्शन किए।
भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल बायो फ्यूल अलाइस बनाने पर चर्चा हुई जिसका सभी देशों ने समर्थन दिया ।
इस आयोजन में दिल्ली घोषणा पत्र को भी मंजूरी मिली जिसे भारत की वैश्विक ताकत से जोड़ कर देखा जा रहा है।
भारत आए ब्रेटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए भी गए जहां उन्होंने पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी की।
वही मोरिश्स के प्रधानमंत्री जगन्नाथ वाराणसी पहुंचे दर्शन के लिए।
G 20 सम्मेलन में आयोजित रात्रि भोजन का कार्य भार भारतीय शेफ कुनाल द्वारा संभाला गया। जहा एक शेफ की भूमिका में उनके कार्य की सराहना भी हुई।
G 20 सम्मेलन का इतिहास जाने के लिए क्लिक करे
Click here 👇




No comments
Post a Comment