भारतीय क्रिकेट बी 0सी0सी0आई0 का इतिहास और क्रिकेट ऑल फॉर्मेट और आई पी एल टॉस कॉइन की खासियत winnings in hindi
भारत में क्रिकेट बेहद ही लोकप्रिय और रोमांचक खेलो में से एक है जहां क्रिकेट खेल के प्रति लोगों की भावनाएं हमेशा जुड़ी होती है खासकर तब जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तब यह मैच बेहद ही चाव से देखा जाता है जिसमे लगभग सभी खेल प्रेमी पहले से ही समय निकलने की कोशिश करते है जिससे वह खेल का पूरा लुफ्त उठा सके ।
आज हम उसी खेल क्रिकेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है स्वागत है आपका uveeright पर
क्रिकेट का इतिहास
दुनिया में क्रेकट बेदद ही लोकप्रिय खेलों में से एक है जिसकी शुरुवात सर्वप्रथम इंग्लैंड में 16 वी शताब्दी में हुई थी। पहले यह खेल अमीर लोगो के द्वारा शौक के लिए खेला जाता था।
बल्ले की आकृति
जिस समय यह खेल अपने शुरुवाती दौर में था तब बल्ले की आकृति आज की तरह नहीं थी बल्ला आगे से कुछ मुड़ा हुआ था कह सकते है कुछ - कुछ हॉकी की तरह का था। बाद में धीरे धीरे इसका आकार और वजन तय किया गया।
भारतीय क्रिकेट का इतिहास और बी सी सी आई का गठन
भारत में क्रिकेट की शुरुवात 18वी सदी है हुई।क्रिकेट के प्रति भारतीय में रुझान को देखते हुए पहली बार 1792 में पहले क्रिकेट क्लब का निर्माण कोलकाता में हुआ भारत में 1864 में पहला फर्स्ट क्लास मैच जोकि चेन्नई में हुआ । जिसके बाद 1890 में पहली बार इंग्लैंड की क्रिकेट टीम खेलने भारत आई।
भारत में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 1928 में बी सी सी आई का गठन किया गया। यह विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट संघ है ।भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत ने अपना पहला वन डे मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला जो की 1974 में खेला गया । भारत ने समय के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव वा सुधार किए जिसमे 80 के दशक तक आते - आते टीम के कप्तानी में भी बदलाव किए गए जिसमे गावस्कर के बाद कपिल देव को भारत का नया कप्तान बनाया गया इन्ही की कप्तानी में 1983 में भारत ने अपना पहला वनडे वर्ड कप जीता ।
क्रिकेट की पिच और मैदान
क्रिकेट की पिच 22.5 गज ही होती है इसमें गोलाकृति से कोई मतलब नही होता इसका मैदान गोल या चकोराकृति का भी हो सकता है ।
टॉस का सिक्का
भारत ही नहीं विश्व स्तर के क्रिकेट मैच में टॉस की बहुत अहमियत है क्रिकेट इतिहास के अनुसार 1744 में टॉस की शुरुवात मानी जाती है। जहां सिक्के पर हेड और दूसरी ओर टेल लिखा होता है इसे उछलने पर दोनो टीमों द्वारा तय किया गया जो भी भाग ऊपर की ओर दिखता है वही टीम यह तय करती है की वह पहले बैटिंग करेगी या फील्डिंग। क्रिकेट मैच में टॉस जितना फायदेमंद होता है जो काफी हद तक यह खेल का रुख अपनी ओर जीतने में किसी टीम को सक्षम बनाती है ।
सामान्यता टॉस का सिक्का जिस देश के घरेलू मैदान में यह खेल खेला जा रहा है यह वही की करेंसी का सिक्का होता है ।परंतु बाद में इसके लिए भी अलग अलग फॉर्मेट के हिसाब से सिक्के जारी किए गए।
आई पी एल टॉस का सिक्के की भिन्नता बी सी सी आई पेटेंट
जब बात आई पी एल टॉस के सिक्के की होती है तब यह सिक्का बाकी टॉस कॉइन से अलग होता है यह सिक्का सोने का बना होता है । जोकि हमेशा हर वर्ष सीज़न बढ़ने के साथ इसका वजन भी 1 ग्राम बढ़ा दिया जाता है। इस सिक्के को जारी करने का अधिकार बी सी सी आई के पास है जोकि आई पी एल में 25 सिक्के जारी करती है जिसमे से हर मैच के लिए 2 सिक्के टॉस के लिए देती है। मैच खत्म होने के बाद यह सभी सिक्के पुनः बी सी सी आई के पास जमा हो जाते है।
आई पी एल के सिक्को की नीलामी भी की जाती है अंतिम बार इन सिक्को की नीलामी 2014 में की गई थी । जो की लाखो में बिके थे ।
भारत द्वारा वर्ड कप जीत
भारत वर्तमान में क्रिकेट खेल के लिए बेहद दमदार टीमों में से एक है। जो की दुनिया की नंबर वन टीम भी है हालाकि समय समय पर इन आंकड़ों में बदलाव भी होते रहते है । जिसे इसकी रैंक में बदलाव भी होता रहता है ।
भारत ने अब तक तीन बार क्रिकेट वर्ड कप में जीत दर्ज कराई है जिसमे वनडे वर्ड कप 1983 कप्तान कपिल देव , 2007 में साउथ अफ्रीका में icc वर्ड कप हुआ जिसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था यह t 20 का पहला विश्व कप था जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता गया । साल 2011 में वनडे विश्व कप हुआ जिसका फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ जिसे भारत ने अपने नाम किया । उससमय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे।
वर्ड कप 2023
वर्ष 2023 के लिए वर्ड कप की icc ने भारत को सौंपी है । जो की भारत के 10 स्टेडियम में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे जिसका पहला मैच इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के मध्य भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।
एशिया कप
भारत 1984 में सयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में हुए पहले एशिया कप जीत के साथ अपने नाम किया। भारत अबतक 7 बार एशिया कप चैंपियन बन चुका है। इस टूर्नामेंट में 1984 , 1988, 1991, 1995 ,2010 ,1016 ,2018 में इस खिताब को अपने नाम किया । इसके अतिरिक्त 3 बार उपविजेता भी रह चुकी है इन एशिया कप फॉर्मेट में भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है।जिसने सबसे ज्यादा मैच भारत के बाद जीते।
एशिया कप 2023 भारत vs श्रीलंका
2023 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका में हुआ जिसमे श्रीलंका 50 रन बना कर ऑल आउट हो गई। और भारत ने बहुत ही आसानी ये एशिया कप अपने नाम किया।
ICC वर्ड चैम्पियन ट्रॉफी
आईसीसी वर्ड चैम्पियन ट्रॉफी या इसे मिनी वर्ड कप भी कहा जाता है इसकी शुरुवात सर्वप्रथम 1998 में इसका विनिंग मैच बांग्लादेश में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा कर कर न जीत हासिल की वही 2 आईसीसी विश्व कप में 2000 में केन्या नरोबी में खेला गया भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर जीत हासिल की । भारत और श्रीलंका 2002 में संयुक्त विजेता रही वही। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 2013 में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने यह ट्रॉफी अपने नाम की। वर्ष 2017 तक इसके 8 संस्करण हो चुके है।
भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर में से एक है
भारत के विकेट कीपर कैप्टन कूल और भारत को नया हेलीकॉप्टर शॉट देने वाले मिस्टर महेंद्र सिंह धोनी जिनकी कप्तानी में भारत ने वर्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी, टी 20 वर्ड कप फॉर्मेट में भारत विश्व विजेता बना।
विराट कोहली भारत के नंबर वन क्रिकेटर है जिन्होंने कई फॉर्मेट में विभिन्न रिकॉर्ड अपने नाम किए ओडीआई में सबसे तेज रन बनाने वाले क्रिकेटर है ।ऐसे विभिन्न रिकॉर्ड उनके नाम है। जिनमे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 13000 रनो का रिकॉर्ड भी उन्होंने 2023 में तोड़ा ।
रोहित शर्मा ओडीआई में तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज है ।
भारत के तेज स्पिनर हरभजन सिंह, आर अश्विन जिन्होंने भारत को अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को विश्व पटल पर जीत दिलाई । भारतीय गेंदबाजी में जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहमद शमी ईशान शर्मा जैसे गेंदबाज प्रमुख है।
वर्तमान 2023 में आर अश्विन नंबर वन टेस्ट सीरीज बॉलर बन गए है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -
वर्ल्ड कप का पहला मैच कहा होगा?
वर्ड कप का पहला मैच भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
वर्ष 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत द्वारा की गई।
इस बार वर्ल्ड कप में कितने टीमें हिस्सा लेंगी?
10 देशों के टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे भारत पाकिस्तान अफगानिस्तान श्रीलंका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड नीदरलैंड आदि।
वर्ड कप 2023 कब से कब तक खेला जाएगा?
वर्ड कब 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होंगे।
एशिया क्रिकेट कप क्रिकेट 2023 कौन सी टीम जीती?
भारत 2023 एशिया कप की विजेता रही।
एशिया क्रिकेट कप 2023 की उप विजेता टीम किस देश की टीम रही?
श्रीलंका की टीम एशिया क्रिकेट कप की उप विजेता टीम रही।

No comments
Post a Comment