Header Ads

Post update

Kalicharan PG College Lucknow स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती 2023 इन hindi

    


कहते है जब प्रतिभा की पतंग बुलंद हौसले की डोर से बंधती है तब उसे ऊचाइयो को छुने से कोई नहीं रोक सकता 
कुछ ऐसा ही साल रहा लखनऊ के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में से एक कालीचरण पीजी डिग्री कॉलेज का भी जिसने साल 2023 में अपनी स्थापना दिवस के 50 साल पूरे किए। जिसके उपल्क्ष पर 1 दिसंबर को कॉलेज परिसर में स्थित राजश्री पुरुषोत्तम दास सभागार में स्वर्ण जयंती का समारोह आयोजित किया गया। जहां कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

लखनऊ में स्थित प्रतिष्ठित महाविद्यालय में से एक कालीचरण पीजी कॉलेज में शुक्रवार एक दिसंबर को उनकी स्वर्ण जयंती के मौके पर बहुत ही धूम धाम से मनाई गई जहा प्रतिष्ठित अथितियो ने पहुंच कर उत्सव की शोभा बढ़ाई । 

मुख्य अतिथि गण    जिसमे माननीय राज्य मंत्री दिनेश शर्मा, सुषमा खर्कवाल विद्यालय प्रबंधक वीके शर्मा तथा कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ चन्द्र मोहन उपाध्याय जी ने हिस्सा लिया। 



जहा प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित कर उन्हे पुरस्कार भी प्रदान किए गए इस खास मौके पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ चन्द्र मोहन उपाध्याय जी भी मौजूद रहे ।

इस स्वर्ण जयंती के मौके पर छात्र छात्राओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी किया जिसने इस मौके को और खास बना दिया। 

सौगात 

कॉलेज में इस वर्ष 6 नए कोर्स की शुरुवात हुई तथा आने वाले नए सत्र से फार्मेसी कोर्स की शुरुवात होने की संभावनाएं है ।

साथ ही साथ कॉलेज के पूर्व छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

दिनेश शर्मा ने खास संदेश में अध्यापक और छात्र के संबंध को बेहतर शब्दो में समझाते हुए कहा कि एक छात्र को आगे बढ़ाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है अच्छा शिक्षक कॉलेज को सवार सकता है वही दिशा हीन शिक्षक हजारों छात्रों के भविष्य को बर्बाद भी कर सकता है ।


No comments