बे fikra इश्तिहार
Saturday, December 14, 2024
लैंगिक अधिपत्य और न्याय
Friday, August 16, 2024
इंसाफ के लिए बिलख्ता कोलकाता
देश के कोलकाता शहर में 9 अगस्त देर रात हुई महिला डॉक्टर मामले में आज जिस देश को एक बड़े आंदोलन को चलाने की आवश्यकता पड़ रही है यह देश की बेहद दयनीय स्थिति को दर्शाने के लिए लिए काफी है।
जहा आज इतने मुश्किल समय में युवा सिनेमा हॉल में जिस तरह अभिनेताओं के कैरियर में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उससे हम देश के भविष्य का अंदाजा लगा सकते है।
तुम आज़ाद नहीं जब तक तुम्हारे ख्वाब आजाद न हो,
तुम आजाद नही जब तक तुम्हारे शब्द बेबाक न हो
आसमा में उड़ते तो पक्षी हज़ार है पर आजाद नही,
बंधी है पैरो में हजारों अनकही सी बेड़ियां जो दिखती नही, खुदकी स्वतंत्रता का क्यों तुम्हे आभास नही ,
तुम उठो खुद पर विचार करो
किसी दूसरे की मर्जी के तुम मोहताज नही।
कुछ इन्हीं शब्दो की तलवार से उठ खड़ी हुई महिला एक बार फिर डर और दर्द के साय में सहमी सी नज़र आ रही है ।
अब ये सब शब्दो के कोई मायने नहीं रखते जहा इंसाफ व्यवस्था डर के साए में काम कर रही है।
स्वागत है आपका uveeright पर
आज शब्द तो आज़ाद है पर कानून अंधा और बेहरा हो चुका है आज ख्वाब आजाद तो नज़र आ रहे है पर सुरक्षा विकलांग है। हमारा प्यारा भारत जिसे वीर सैनिकों ने अपने जीवन के बलिदान से आज़ाद कराया आज वही रोज़ किसी न किसी प्रोटेस्ट की आग में जलता नजर आ रहा है ।
आज देश में कही न कही किसी न किसी कारण से आंदोलन होना तो आम सी बात है फिर मामला चाहे कितना भी संजीदा क्यों न हो एक आलोचक जब अपनी नाराज़गी जाहिर करने अपनी बात रखने में हिचकने लगे है ऐसे में हम क्या ही आशा कर सकते है की किसी समस्या का कोई हल निकलेगा मामला कुछ दिन तक प्रकाश में आने के बाद स्वत ही दब जायेगा या दबा दिया जायेगा कहना गलत नही है । ऐसे है बेहद डरा देना वाला मामला कोलकाता में भी हुआ है जिसमे महिला डॉक्टर के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना 9 अगस्त को सामने आई जिसमे महिला के साथ हुए रूह कपा देने वाली घटना जिसमे एक जीवन दायनी महिला डॉक्टर के साथ कई लोगो ने मिलकर उसकी अस्मिता को तार तार कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया । यह घटना इतनी दर्दनाक है यह घटना इतनी बर्बरता से अंजाम दी गई की इसे शब्दो में बयान कर पाना मुश्किल है । फिर कुछ दिनों बाद उत्तराखंड लखनऊ के पीजीआई, वही एक छोटी बच्ची के बारे में भी ऐसी ही घटना प्रकाश में आई ये घटनाएं मन को तब झिंझोर कर रख देती है जब पता चलता है की कोलकाता में महिला डॉक्टर मामले में मेडिकल रिपोर्ट काफी नही पड़ी । जिस मामले को 15 अगस्त के पहले ही एक ऐतिहासिक न्याय के रूप में दुनिया के सामने पेश किया जाना चाहिए था ।आज वही मामला सीबीआई जांच पड़ताल और न जाने कितनी जांच से गुजर रहा है । विडंबना की बात तो तब है जब देश भर में कहने को तो आंदोलन चल रहे है वही फिल्मे सिनेमा हॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। युवा सिनेमा हॉल में गुम है। साधारण तौर से कश्मीर चुनाव पर भी विचार चल रहा है सारा गणित तो इस बात से भी समझा जा सकता है सब सो रहे है । सब राजनीतिक ढंग से अपनी बात रख खेद व्यक्त कर रहे है अभी हफ्ते भर के बाद आपका अपना सोशल मीडिया रिफ्रेश सा नजर आएगा । यह अनुमान लगा पाना मुश्किल नहीं है की सब यूंही चलता रहेगा। हम बांग्लादेश के लोगो के लिए इतने चिंतित हैं की अपने देश में बर्बरता किसी को दिखाई नही दे रही ।
जनता जनार्दन
जो जनता 1,2 दिन में एक में पूरे देश के समीकरण बदल देने का दम रख देती हैं आज वह गूंगी नजर आ रही है। कोई एक जुट नही है आज डॉक्टर अकेले अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है और बाकी सोशल मीडिया पर नपे तुले शब्दो में बयान दर्ज कराने में लग गए है । मगर गलती किसी की नही कही जा सकती क्योंकि आवाज़ दबाई जा रही है।
आप सभी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा तो निकाल रहे है, कुछ स्कूल कॉलेज एक दो प्रोटेस्ट मार्च निकाल कर अपने अपने काम पर लग जाने वाले है सब रोज की ही तरह है। और हां जनता के दबाव में हमे एक बड़े स्लोगन से साथ न्याय देने की बात कही जाएगी । और फिर सब चलता रहेगा। क्योंकि जो न्याय तत्काल प्रभाव से मिलने चाहिए है उनकी आज जांच पड़ताल चल रही है। आगे अन्य मामले यूं ही चलते रहेंगे ।
Monday, June 24, 2024
एजुकेशन स्कैम या नीट & क्लीन in hindi
Sunday, April 28, 2024
डॉ भीमराव आंबेडकर jayanti , डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे मे रोचक तथ्य in hindi
डॉ भीमराव आंबेडकर jayant special
"महान प्रयासों को छोड़ कर इस दुनिया में कुछ भी महान नही है। "
कुछ ऐसे ही शब्द कहने वाले हमारे देश के संविधान के जनक डॉ भीम राव अम्बेकर का जन्म 14 अप्रैल के दिन 1891 को हुआ था और इनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 में हुई थी।
यह अपने माता पिता की 14 वी और आख़री संतान थे । इनका मूल नाम अम्बावेदकर था।
यह आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री बने थे ।
डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे मे रोचक तथ्य -
ये करीब 9 भाषाओं को जानते थे
इसके पास कुछ 32 डिग्रीय थी तथा वह विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले पहले भारतीय थे।
नोबल विजेता अमर्त्य सेन इनको अपना पिता मानते थे।
तिरंगे में अशोक चक्र इन्ही के प्रयासों से लगाया या सका।
मजदूरों को 8 घंटे कार्य करने का मापदंड इन्ही के प्रयासों से किया जा सका जिसे पहले 14 - 15 काम करना पड़ता था।
डॉ भीमराव आंबेडकर एक मात्र ऐसे भारतीय है जिनका स्टेच्यू लंदन संग्राहलय में कार्ल मार्क्स के साथ लगा हुआ है।
इनको 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान की धारा 370 जो की जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्ज़ के खिलाफ थे ।
ऐसा कहा जाता है कि इनकी व्यक्ति गत लाइब्रेरी दुनिया की व्यक्तिगत सबसे बड़ी लायब्रेरी थी जिसमे 50000 से ज़्यादा पुस्तकें थी ।
इन्होंने 1930 की प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन में अपना राजनैतिक दृष्टिकोड रखा।
दीक्षाभूमि स्पूत जहा अम्बेडकर साहब ने बौद्ध धम्म में परिवर्तित हुए ।
डॉ भीमराव आंबेडकर -
"महान प्रयासों को छोड़ कर इस दुनिया में कुछ भी महान नही है। "
We are Indians firstly & lastly
जाने कहा है वादू आइलैंड click here 👇
आलियो ओलियो रेसिपी इन hindi
यदि आप कुछ नयी चीजे बनाने या खाने के शौकीन है और आप अपने परिवार को कुछ बना के खिलाना चाहते है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी ही अलग रेसिपी ले कर आई हूं जिसका नाम है आलियों ओलियो
जिसका साधारण सा अर्थ है आलियों यानी लहसून और ओलियो यानी जैतून का तेल
आइए जानते है इसके लिए आवश्यक सामग्री
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
स्पेगेटी
चिली फ्लैक्स
पासले
जैतून का तेल
नमक
चीज़
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करे उसमे नमक डाले अब पानी गर्म होने पर उसमे स्पेगेटी नूडल डाले और हल्का उबाल लें ध्यान रखे ज़्यादा न पकाए । अब एक कढ़ाई में ऑलिव ऑयल गर्म करें अब उसमे चिली फ्लैक्स डाले उबला स्पेगेटी नूडल डाले । स्वादानुसार नमक मिलाएं, पास्ले लीव डाले अंत में ग्रेटेड चीज़ डालकर परोसे ।
धन्यवाद
क्या आपको भी घूमने फिरने का शौक और आप और नई नई जगाओ के बारे में जानने का तो आप हमारे इस लिंक पर जाकर देख सकते है।
https://undefinedplace.com/the-arizona-wave-in-hindi/
Mental Health
Mental Health issues & मानसिक स्वास्थ्य और ह्रदय सामंजस्य, in Hindi
रिज़ल्ट का डर कैसे कम करें? मानसिक तनाव से कैसे बचें in hindi Mental Health
Saturday, April 20, 2024
लखनऊ माँ दुर्गा कोशम्भी / कुशहरी देवी in Hindi
इसके विपरीत चैत्र और शारदीय नवरात्रि में भी भारी भक्तो की भीड़ रहती है
नवाबगंज कस्बे से लगभग चार किमी दूर कुसुंभी गांव में माता कुशहरी देवी का प्राचीन मंदिर है। बताया जाता है कि यह मंदिर देश में वर्णित शक्तिपीठों मेें से एक है।
क्या है इस मंदिर की मान्यता
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में माँ दुर्गा कोशाम्बी को काली चूड़ियाँ और फूल चढ़ाने से मन से मांगी गई सभी इच्छा माँ के आशीर्वाद से पूरी हो जाती है
इस मन्दिर में माँ की विशेष पूजा से नकारात्मक प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।
मन्दिर परिसर
यह अत्यंत प्राचीन मंदिर परिसर जहाँ गर्भ गृह में माँ दुर्गा कोशम्भी जिन्हें लोग कुशहरी देवी के नाम से भी जानते है माँ की प्रतिमा विराजमान है ।
यह एक तालाब है जहाँ दूर-दूर से भक्तजन स्नान करके सच्चे मन से माँ की आराधना करते है पूजा पाठ करते है।
इस तालाब में मछली पालन भी किया जाता है परंतु इनका। शिकार करना वर्जित माना जाता है,लोग माँ का दर्शन करने के पश्चात इन मछलियों को चावल , खील , आटे की गोली इत्यादि खिलाते है।
कैसे पहुचे माँ कोशम्भी / कुशहरी
देवी के मंदिर
यदि आप लखनऊ से आ रहे है तो कोई भी छेत्रीय यातायात परिवहन से सीधे माँ दुर्गा कोशम्भी के मंदिर पहुँच सकते है। यदि आप बाहर कही से आ रहे है तो आप दिल्ली से चौधरी चरण सिंह एयरपोट ( अमौसी हवाई अड्डा) के लिए फ्लाइट ले सकते है , नही तो लखनऊ चारबाग़ रेलवे स्टेशन से भी छेत्रीय यातायात परिवहन द्वारा भी सीधे मंदिर पहुँच सकते है और माँ दुर्गा कोशाम्�
शिव जी से जुड़ा तुंगनाथ मन्दिर कहा है इसका केदारनाथ से क्या है संबंध जानने के लिए link पर क्लिक करें 👇
up board exam result Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha result 2024
यदि अपने या आपके परिवार में किसी ने इस बार up board की परीक्षा दी है तो सबसे तेज़ नतीजे जानने के लिए हमारे इस लिंक पर क्लिक करे
उत्तर प्रदेश में हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी सा कुशल 10 वी और 12 वी की परीक्षाएं सम्पन्न हुए जिसे यूपी बोर्ड अर्थात प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्पन्न कराया जाता है
जिन किसी का भी इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है आप सभी को आप के परीक्षा परिणाम की हार्दिक शुभकामनाएं ।
यदि अपने या आपके परिवार में किसी ने इस बार up board की परीक्षा दी है तो सबसे तेज़ नतीजे जानने के लिए हमारे इस लिंक पर क्लिक करे
Click this link 👇
Good Luck students
Monday, February 19, 2024
सोया चाप रेसिपी विथ ग्रेवी / soya chaap recipe with Gravy in Hindi
आज हम आपको बेहद स्वादिष्ट रेसिपी व्यंजन के बारे में बताने जा रहे है जो वर्तमान में बेहद ही पसंद की जाने वाली रेसिपी मैं से एक है जिसके बिना कोई भी शादी पार्टी अधूरी है जिसका नाम है सोया चाप
स्वागत है आपका uveeright पर जिसमे सबसे पहले हम आपको सोया चाप की रेसिपी बताने जा रहे है
आइए जानते है -
आवश्यक सामग्री -
आवश्यकतानुसार मैदा
सोयाबीन
गर्म पानी
बनाने की विधि
सोया चाप बनाने का लिए सबसे पहले अपनी आवश्यकतानुसार मैदा एक बाउल में गूथ ले अब इसे कुछ देर के लिए अलग ढक कर रख दे अब एक अलग बर्तन में सोयाबीन गर्म पानी में भिगो कर रख दे , कुछ देर बाद इस सोयाबीन का सारा पानी निकाल देने के बाद मिक्सी में पीस ले । अब सोया चाप बनाने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यदि आप चाहे तो मैदा और पीसी हुई सोयाबीन को एक साथ मिला कर आटा गूथ सकते है नहीं तो पहले से गूथे हुए मैदे को एक पानी से निकालकर ग्लूटन प्राप्त कर सोयाबीन के साथ आटे तरह गूथ लेंगे।
अब इस आटे की थोड़ी बड़ी बड़ी गोलियां बनाकर रखे अब इन गोलियों की थोड़ी मोटी रोटी की तरह बेल लेंगे और रिबेन की तरह कट कर लेंगे अब एक स्टिक के माध्यम से उसपर रोल करते जायेंगे इसी तरह सभी स्टिक तैयार कर लेंगे। अब इन स्टिक को माध्यम आंच पर उबलते हुए पानी में कुछ देर तक उबालंगे जब तक ये सभी सोया चाप पानी में ऊपर नहीं आ जाती। अब इन सोया चाप को पानी से निकाल ले और ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दे । अब चाहे तो आप इन्हे कुछ दिनों के लिए संरक्षण कर आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है।
आप इसे स्नैक के तौर पर तल कर उपयोग कर सकते है टोमैटो सॉस के साथ नहीं तो आप इसे ग्रेवी के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं।
सोया चाप ग्रेवी बनाने की विधि -
सामग्री -
सरसो का तेल
जीरा
प्याज़
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर
लहसुन अदरक का पेस्ट
टमाटर का सॉस
नमक
धनिया पाउडर
गरम मसाला पाउडर
फ्रेश क्रीम
दालचीनी
स्वादानुसार नमक
हरा मिर्च
हरा धनिया
सोया चाप ग्रेवी रेसिपी बनाने की विधि
सोया चाप बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें अब उसमे सोया चाप को मध्यम आंच पर लाल होने तक तल लें । अब इनको अपनी आवश्यकतानुसार पीसेस में कट कर ले, अब एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें अब उसमें कटा हुआ प्याज़ डाले सुनहरा होने तक पकाएं आप चाहे तो इसमें जीरा और दाल चीनी का एक टुकड़ा भी डाल सकते है अब इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और भुने इसे भी सुनहरा होने तक पकाएं, इसमें हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर डालकर भूनें अच्छा रंग आने तक ध्यान रखें कि इसे जलाना नही है अब इसमें टमाटर का सॉस , हरा मिर्च गर्म मसाला , नमक डाल कर अच्छे से पकाएं अब तेल जब ग्रेवी में ऊपर आने लगे तो उसमें सोया चाप के टुकड़े डाले और पकने दे इसमें फ्रेश क्रीम डाले और मिलाए कुछ देर तक धीमी आंच में पकाएं अब उसमें हरा धनिया डाले और सर्व करें।








