यदि आप कुछ नयी चीजे बनाने या खाने के शौकीन है और आप अपने परिवार को कुछ बना के खिलाना चाहते है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी ही अलग रेसिपी ले कर आई हूं जिसका नाम है आलियों ओलियो
जिसका साधारण सा अर्थ है आलियों यानी लहसून और ओलियो यानी जैतून का तेल
आइए जानते है इसके लिए आवश्यक सामग्री
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
स्पेगेटी
चिली फ्लैक्स
पासले
जैतून का तेल
नमक
चीज़
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करे उसमे नमक डाले अब पानी गर्म होने पर उसमे स्पेगेटी नूडल डाले और हल्का उबाल लें ध्यान रखे ज़्यादा न पकाए । अब एक कढ़ाई में ऑलिव ऑयल गर्म करें अब उसमे चिली फ्लैक्स डाले उबला स्पेगेटी नूडल डाले । स्वादानुसार नमक मिलाएं, पास्ले लीव डाले अंत में ग्रेटेड चीज़ डालकर परोसे ।
धन्यवाद
क्या आपको भी घूमने फिरने का शौक और आप और नई नई जगाओ के बारे में जानने का तो आप हमारे इस लिंक पर जाकर देख सकते है।
https://undefinedplace.com/the-arizona-wave-in-hindi/

No comments:
Post a Comment