बे fikra इश्तिहार

Sunday, September 17, 2023

भारतीय क्रिकेट बी 0सी0सी0आई0 का इतिहास और क्रिकेट ऑल फॉर्मेट और आई पी एल टॉस कॉइन की खासियत winnings in hindi



 भारत में क्रिकेट बेहद ही लोकप्रिय और रोमांचक खेलो में से एक है जहां क्रिकेट खेल के प्रति लोगों की भावनाएं हमेशा जुड़ी होती है खासकर तब जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तब यह मैच बेहद ही चाव से देखा जाता है जिसमे लगभग सभी खेल प्रेमी पहले से ही समय निकलने की कोशिश करते है जिससे वह खेल का पूरा लुफ्त उठा सके ।

आज हम उसी खेल क्रिकेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है स्वागत है आपका uveeright पर  

  क्रिकेट का इतिहास

दुनिया में क्रेकट बेदद ही लोकप्रिय खेलों में से एक है जिसकी शुरुवात सर्वप्रथम इंग्लैंड में 16 वी शताब्दी में हुई थी। पहले यह खेल अमीर लोगो के द्वारा शौक के लिए खेला जाता था।

  बल्ले की आकृति 

जिस समय यह खेल अपने शुरुवाती दौर में था तब बल्ले की आकृति आज की तरह नहीं थी बल्ला आगे से कुछ मुड़ा हुआ था कह सकते है कुछ - कुछ हॉकी की तरह का था। बाद में धीरे धीरे इसका आकार और वजन तय किया गया।

         भारतीय क्रिकेट का इतिहास और बी सी सी आई का गठन 

भारत में क्रिकेट की शुरुवात 18वी सदी है हुई।क्रिकेट के प्रति भारतीय में रुझान को देखते हुए पहली बार 1792 में पहले क्रिकेट क्लब का निर्माण कोलकाता में हुआ भारत में 1864 में पहला फर्स्ट क्लास मैच जोकि चेन्नई में हुआ । जिसके बाद 1890 में पहली बार इंग्लैंड की क्रिकेट टीम खेलने भारत आई। 

भारत में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 1928 में बी सी सी आई का गठन किया गया। यह विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट संघ है ।भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत ने अपना पहला वन डे मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला जो की 1974 में खेला गया । भारत ने समय के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव वा सुधार किए जिसमे 80 के दशक तक आते - आते टीम के कप्तानी में भी बदलाव किए गए जिसमे गावस्कर के बाद कपिल देव को भारत का नया कप्तान बनाया गया इन्ही की कप्तानी में 1983 में भारत ने अपना पहला वनडे वर्ड कप जीता । 


  क्रिकेट की पिच और मैदान 

क्रिकेट की पिच 22.5 गज ही होती है इसमें गोलाकृति से कोई मतलब नही होता इसका मैदान गोल या चकोराकृति का भी हो सकता है । 


  टॉस का सिक्का

भारत ही नहीं विश्व स्तर के  क्रिकेट मैच में टॉस की बहुत अहमियत है क्रिकेट इतिहास के अनुसार 1744 में टॉस की शुरुवात मानी जाती है। जहां सिक्के पर हेड और दूसरी ओर टेल लिखा होता है इसे उछलने पर दोनो टीमों द्वारा तय किया गया जो भी भाग ऊपर की ओर दिखता है वही टीम यह तय करती है की वह पहले बैटिंग करेगी या फील्डिंग। क्रिकेट मैच में टॉस जितना फायदेमंद होता है जो काफी हद तक यह खेल का रुख अपनी ओर जीतने में किसी टीम को सक्षम बनाती है ।

सामान्यता टॉस का सिक्का जिस देश के घरेलू मैदान में यह खेल खेला जा रहा है यह वही की करेंसी का सिक्का होता है ।परंतु बाद में इसके लिए भी अलग अलग फॉर्मेट के हिसाब से सिक्के जारी किए गए।

आई पी एल टॉस का सिक्के की भिन्नता बी सी सी आई पेटेंट 

जब बात आई पी एल टॉस के सिक्के की होती है तब यह सिक्का बाकी टॉस कॉइन से अलग होता है यह सिक्का सोने का बना होता है । जोकि हमेशा हर वर्ष सीज़न बढ़ने के साथ इसका वजन भी 1 ग्राम बढ़ा दिया जाता है। इस सिक्के को जारी करने का अधिकार बी सी सी आई के पास है जोकि आई पी एल में 25 सिक्के जारी करती है जिसमे से हर मैच के लिए 2 सिक्के टॉस के लिए देती है। मैच खत्म होने के बाद यह सभी सिक्के पुनः बी सी सी आई के पास जमा हो जाते है। 

आई पी एल के सिक्को की नीलामी भी की जाती है अंतिम बार इन सिक्को की नीलामी 2014 में की गई थी । जो की लाखो में बिके थे । 

  भारत द्वारा वर्ड कप जीत 

भारत  वर्तमान में क्रिकेट खेल के लिए बेहद दमदार टीमों में से एक है। जो की दुनिया की नंबर वन टीम भी है हालाकि समय समय पर इन आंकड़ों में बदलाव भी होते रहते है । जिसे इसकी रैंक में बदलाव भी होता रहता है । 

भारत ने अब तक तीन बार क्रिकेट वर्ड कप में जीत दर्ज कराई है जिसमे वनडे वर्ड कप 1983 कप्तान कपिल देव , 2007 में साउथ अफ्रीका में icc  वर्ड कप हुआ जिसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था यह t 20 का पहला विश्व कप था जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता गया । साल 2011 में वनडे विश्व कप हुआ जिसका फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ जिसे भारत ने अपने नाम किया । उससमय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। 

वर्ड कप 2023

वर्ष 2023 के लिए वर्ड कप की icc ने भारत को सौंपी है ।  जो की भारत के 10 स्टेडियम में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे जिसका पहला मैच इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के मध्य भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

    एशिया कप

भारत 1984 में सयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में हुए पहले एशिया कप जीत के साथ अपने नाम किया। भारत अबतक 7 बार एशिया कप चैंपियन बन चुका है। इस टूर्नामेंट में 1984 , 1988, 1991, 1995 ,2010 ,1016 ,2018 में इस खिताब को अपने नाम किया । इसके अतिरिक्त 3 बार उपविजेता भी रह चुकी है इन एशिया कप फॉर्मेट में भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है।जिसने सबसे ज्यादा मैच भारत के बाद जीते। 

  एशिया कप 2023 भारत vs श्रीलंका

2023 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका में हुआ जिसमे श्रीलंका 50 रन बना कर ऑल आउट हो गई। और भारत ने बहुत ही आसानी ये एशिया कप अपने नाम किया।



  ICC वर्ड चैम्पियन ट्रॉफी 

आईसीसी वर्ड चैम्पियन ट्रॉफी या इसे मिनी वर्ड कप भी कहा जाता है इसकी शुरुवात सर्वप्रथम 1998 में इसका विनिंग मैच बांग्लादेश में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा कर कर न जीत हासिल की वही 2 आईसीसी विश्व कप में 2000 में केन्या नरोबी में खेला गया  भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर जीत हासिल की । भारत और श्रीलंका 2002 में संयुक्त विजेता रही वही। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए  2013 में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने यह ट्रॉफी अपने नाम की। वर्ष 2017 तक इसके 8 संस्करण हो चुके है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर में से एक है 

भारत के विकेट कीपर कैप्टन कूल और भारत को नया हेलीकॉप्टर शॉट देने वाले मिस्टर महेंद्र सिंह धोनी जिनकी कप्तानी में भारत ने वर्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी, टी 20 वर्ड कप फॉर्मेट में भारत विश्व विजेता बना।

विराट कोहली भारत के नंबर वन क्रिकेटर है जिन्होंने कई फॉर्मेट में विभिन्न रिकॉर्ड अपने नाम किए ओडीआई में सबसे तेज रन बनाने वाले क्रिकेटर है ।ऐसे विभिन्न रिकॉर्ड उनके नाम है। जिनमे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 13000 रनो का रिकॉर्ड भी उन्होंने 2023 में तोड़ा ।

रोहित शर्मा ओडीआई में तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज है ।

भारत के तेज स्पिनर हरभजन सिंह, आर अश्विन जिन्होंने भारत को अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को विश्व पटल पर जीत दिलाई । भारतीय गेंदबाजी में  जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहमद शमी ईशान शर्मा जैसे गेंदबाज प्रमुख है। 

वर्तमान 2023 में आर अश्विन नंबर वन टेस्ट सीरीज बॉलर बन गए है।



अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -


वर्ल्ड कप का पहला मैच कहा होगा?

वर्ड कप का पहला मैच भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? 

वर्ष 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत द्वारा की गई।

इस बार वर्ल्ड कप में कितने टीमें हिस्सा लेंगी?

10 देशों के टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे भारत पाकिस्तान अफगानिस्तान श्रीलंका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड नीदरलैंड आदि। 

वर्ड कप 2023 कब से कब तक खेला जाएगा?

वर्ड कब 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक  होंगे।

एशिया क्रिकेट कप क्रिकेट 2023 कौन सी टीम जीती?

भारत 2023 एशिया कप की विजेता रही। 

एशिया क्रिकेट कप 2023 की उप विजेता टीम किस देश की टीम रही?

श्रीलंका की टीम एशिया क्रिकेट कप की उप विजेता टीम रही।




Saturday, September 16, 2023

प्रधानमंत्री लैपटॉप/स्मार्टफोन योजना लेटेस्ट news in Hindi



 प्रधानमंत्री लैपटॉप योजना 202 23 के आवेदन पूरे किए जा चुके है। यदि आपके विद्यालय में अभी तक इसकी कोई सूचना नहीं मिली है तो अपने अध्यापकों से इसकी जानकारी अवश्य ही ले। क्योंकि प्रधानमंत्री लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप योजना का शुभारंभ किया जा चुका है और विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप वितरण शुरू हो चुका है।अभी मिली जानकारी के तहत कुछ महाविद्यालयों और आई टी आई संस्थानों में वितरण भी किया जा चुका है।

               प्रधानमंत्री लैपटॉप योजना के तहत २०२२ में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को इस वर्ष लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप वितरण किया जाएगा। जिसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  ने इसके बजट का ऐलान भी किया था । 

 लखनऊ यूनिवर्सिटी लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण २०२३

लखनऊ यूनिवर्सिटी में लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण की शुरुवात 17सितंबर रविवार को होने जा रहा है जिसमे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा भगवान जयंती के अवसर पर माननीय राजपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचने वाली है जहा बच्चो को लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।जिसने यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को लैपटॉप स्मार्ट फोन दिए जाएंगे ।

        इस खबर को शेयर करें और जागरूक रहे ।

                     धन्यवाद ! 

Lucknow University results 2023




 Lucknow University even semester exam result update 

यदि आप लखनऊ यूनिवर्सिटी या उससे एफिलेटेड महाविद्यालय के छात्र है और आप रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे है थी आपके लिए यह ख़बर महत्वपूर्ण है क्यों अब लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रिज़ल्ट जारी करना शुरू कर दिया है जिसमे कुछ कोर्स के रिजल्ट घोषित भी कर दिए गए है ।

अधिक जानकारी के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशल साइड पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 Direct Link 👇

https://result.lkouniv.ac.in/Results/EvenResult




1) Odd semester 

B.sc iii sem 


Lucknow University has declared the BSc NEP Semester III results. Here is the direct

 👇👇👇 Direct link

https://result.lkouniv.ac.in/Results 


 Bsc NEP I sem result out 

 👇👇👇 Direct link

https://result.lkouniv.ac.in/Results 


2) Even semester     


  👇👇👇 Direct link 

      Coming soon 

3 ) B.ed result

  👇👇👇 Direct link 

B.ed intrance exam result 2023 out 

Link : https://g21.digialm.com//EForms/loginAction.do?subAction=ViewLoginPage&formId=81584&orgId=1936

  4) Lucknow University  UG intrance exam date 2023 




Monday, September 11, 2023

G 20 समेलन में किन किन बातों पर हुई चर्चा और भारत मंडापम summit highlights in hindi



 G 20 2023 सम्मेलन भारत में हुआ जिसमे विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति प्रवक्ता ने हिस्सा लिया जिसमे कुछ देश अपने परिवार के साथ भी पहुंचे जिसमे उनकी पत्नी और बच्चे शामिल है इस g 20 सम्मेलन में जो देश G 20 संगठन का हिस्सा नहीं थे उनको भी अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया गया जिनमे नाइजीरिया, बांग्लादेश , मोरक्को , मैक्सिको, मॉरीशस, मिस्र , ओमान, सिंगापुर जैसे अन्य देश शामिल है । इस G 20 सम्मेलन से भारत ही नहीं अपितु G 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सभी देशों की उम्मीद और आशाएं जुड़ी है जिसमे कुछ प्रमुख मुद्दे भी है जिसपर चर्चा और सहमति की उम्मीद है ।  



G 20 सम्मेलन के महावपूर्ण बिंदु  

     G 20 सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

एयरपोर्ट पर स्वागत 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्र मंत्रियो ने स्वयं जा कर देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, प्रवक्ताओं का  एयरपोर्ट पर  स्वागत किया । एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी देशों का स्वागत भारतीय परम्पर के अनुसार भव्य रूप से किया गया जहां भारतीय कला नृत्य  को भी दर्शाया गया और स्वागतम गीत गाए गए । 

भारत मंडापम 

भारत मंडापम की विशेषता

भारत मंडापम खास G 20 सम्मेलन के लिए तैयार किया गया । जिसे पूरी तरह से भारतीय परंपरा कलाकृतियों और G 20 के वसुधेव कुतुबकम की थीम पर सजाया गया । जिसमे विभिन्न देशों के राष्ट्र ध्वज भी शामिल किए गए । भारत मंडापम में स्वामी नटराज की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भारत मंडापम में मेन स्टेज पर सूर्य कोडांक मन्दिर में स्थित पहिए को 3D में दर्शाया गया । जो की देखने में बेहद भव्यता को दर्शा रहा था।

भारत मंडापम में भारत के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध शिल्पकला शैली की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे मधुबनी चित्रकारी, पिछवाई चित्रकला, प्रसिद्ध बंधेज, लाख की चूड़ियां जैसी विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध शिल्पकला मूर्तिकला इत्यादि का प्रदर्शन किया गया ।

G 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न देशों के अधिकारियों और राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री का स्वागत भारत मंडपम में किया गया जहा स्वयं नरेंद्र मोदी जी ने उनका स्वागत भारत मंडापम में बहुत ही गर्मजोशी से व्यक्तिगत रूप से किया । 

विभिन्न देशों से स्वागत के बाद भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विशेष हॉल में वैश्विक मुद्दों पर पर चर्चा और सहमति पर वार्ता मुलाकात की।  



गाला डिनर पार्टी G 20 सम्मेलन 2023 

भारतमंडपम में रात्रि भोजन के लिए बेहद शानदार और भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार व्यंजन परोसे गए जहां भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। जिसमे कोशिश की गई की भारतीय परंपरा को दुनिया बेहतर ढग से जाने । 

G 20 सम्मेलन में परोसे गए व्यंजन : विदेशी मेहमानों के लिए खास तरह के व्यंजन तैयार किए गए जिसके लिए बड़े बड़े शेफो को भी लगाया गया । खास तरह के व्यंजन मे चॉकलेट पान, मीठा पान, कटहल गैलेट, कलौंजी रोटी, इलाइची स्वाद की मीठी रोटी, मधुरिमा स्वर्ण कलश , मशरूम , कुटकी , दार्जलिंग की चाय, लीठी चोखा, लाल चावल , मोटे अनाज से बनने स्वादिष्ट व्यंजन और दक्षिण भारतीय व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने । 

भारत वाद्य दर्शनम : गुजरात फोक संगीत, राजिस्थानी फोक, जलतरंग कला , बासुरी धुन जैसे पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक संगीत को दर्शाया गया। 

शिल्पकला बाजार : भारत मंडप में भारतीय शिल्पकला मूर्तिकला इत्यादि के विभिन्न राज्यों से अलग अलग स्टॉल लगाए गए जिसमे हिमाचल हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य शामिल हुए। इसमें लुप्त कला को भी प्रदर्शित किया गया। 

राजिस्थान से लाख की चूड़ियां, लाख से बने एंटिक और बंधेज आकर्षण का केंद्र रहे ।

बिहार से मधुबनी पेंटिंग प्रदर्शनी में लगाई गई इस पेंटिंग की खासियत यह है की यह पेंटिंग केवल तीन रंगों से बनती है जिसमे लाल पीला और हरा रंग दिया जाता है जो की बिहार के दरभंगा से है।

उत्तरप्रदेश से दिलशाह हुसैन (पद्म श्री प्राप्त) मुरादाबादी शिल्प मटका जिसे बनने में 6 माह तक का समय लगता है  प्रदर्शनी में लगाया गया । 

असम से चाय और जलीय टहनियों से बनी शिपकला नागालैंड की मिर्च गुजरात से चरखा इत्यादि जैसी सभी सभी राज्यों की शिल्प वस्तु आकर्षण का केंद्र बनी।

G 20 सम्मेलन: राजघाट 

G 20 सम्मेलन की कड़ी में सभी देशों के अधिकारियों मंत्रियो तथा राष्ट्रपति को भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी जी की समाधि स्थल राज घाट के लिए लाया गया जहां उन्हें सर्वप्रथम खादी से बना गमछा दिया गया । जिसके बाद सभी लोगो ने एक साथ गांधी की की समाधि के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह उन्होंने गांधी जी से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण चिन्हों के भी दर्शन किए । जिसके बाद सभी सदस्य और अतिथि भारत मंडप पहुंचे। 

G 20 भारत के विशेष तथ्य

G 20 सम्मेलन की मीटिंग भारत के अलग अलग 60 स्थनों पर हुई। 

सम्मेलन में अफ्रीका संघ देश G 20 संगठन में शामिल होने वाला नया देश बना। 

सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची जापान के प्रधानमंत्री कशीदे की पत्नी  साड़ी में पहुंची जो की आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अतिरिक्त अक्षिता मूर्ति, द्रौपदी मुर्म, शेख हसीना आदि महिलाओं ने भी भारतीय साड़ी वेशभूषा में नजर आई।

यह सम्मेलन भारत के दिल्ली स्थित भारत मंडपम प्रगति मैदान में आयोजित किया गया।

इस आयोजन में भारत यू 0 एस 0 कोरिडोर बनने की घोषणा हुई।

G 20 सम्मेलन आयोजन की अगली अध्यक्षता ब्राज़ील को दी गई। 

सम्मेलन के दौरान ऋषि सुनक ने अक्षर धाम मंदिर के दर्शन किए।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल बायो फ्यूल अलाइस बनाने पर चर्चा हुई जिसका सभी देशों ने समर्थन दिया । 

इस आयोजन में दिल्ली घोषणा पत्र को भी मंजूरी मिली जिसे भारत की वैश्विक ताकत से जोड़ कर देखा जा रहा है।

भारत आए ब्रेटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए भी गए जहां उन्होंने पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी की।

वही मोरिश्स के प्रधानमंत्री  जगन्नाथ वाराणसी पहुंचे दर्शन के लिए।

G 20 सम्मेलन में आयोजित रात्रि भोजन का कार्य भार भारतीय शेफ कुनाल द्वारा संभाला गया। जहा एक शेफ की भूमिका में उनके कार्य की सराहना भी हुई।

  G 20 सम्मेलन का इतिहास जाने के लिए क्लिक करे 

                           Click here 👇

https://uveeright.blogspot.com/2023/09/g20-summit-2023-india-in-hindi.html






  


Friday, September 8, 2023

G20 summit 2023 India in hindi

यह वर्ष भारत के लिए बेहद ही खास होने वाला है जिसमे भारत अपने अमृत काल में अपनी प्रतिभा को तो नए आयाम तक तो पहुंचा ही रहा है साथ ही साथ इस वर्ष भारत g 20 की मेजबानी भी कर रहा है । जिसमे विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिस्सा लेने जा रहे है। यहां सम्मेलन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है । स्वागत है आपका uveeright पर 

 जी20

जी20 यानी ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, ये 20 देशों का एक समूह है. ये 20 देश साल में एक बार एक सम्मेलन के लिए इकट्ठा होते हैं और दुनियाभर के आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भ्रष्टाचार-विरोध और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हैं. जो देश इस सम्मेलन की अध्यक्षता करता है, उसका प्रमुख काम किसी विषय विशेष के प्रति सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना होता है.  


G20 के सदस्य कौन-कौन देश है  



जी20 में 19 देश- 

भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. हर साल अध्यक्ष देश कुछ देशों और संगठनों को मेहमान के तौर पर भी आमंत्रित करता है.


इस बार भारत ने बांग्लादेश, ईजिप्ट, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मेहमान के तौर पर बुलाया है. वहीं नियमित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (यूएन, आईएमएफ, डब्ल्यू बी, डब्ल्यू एच ओ, डब्ल्यू टी ओ, आईएलओ, एफएसबी और ओ ई सीडी) और क्षेत्रीय संगठनों (एयू, एयूडीए-एनईपीएडी और आसियान) की पीठों के अलावा जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत की ओर से आईएसए, सीडीआरआई और एडीबी को अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के रूप में आमंत्रित किया गया है।



G- 20 में शामिल देशों का प्रभाव 


जी20 के सदस्य देश, दुनिया की 60% आबादी की नुमाइंदगी करते हैं. इन देशों का पूरी दुनिया की GDP में 85% और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 75% हिस्सेदारी है.


G20 की  शुरुआत कब और क्यों 


साल 1997 में एशियाई वित्तीय संकट (1997 Asian Financial Crisis) के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में जी20 की शुरुआत की गई थी. शुरुआत में जी20 का ध्यान सिर्फ व्यापक आर्थिक मुद्दों पर था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसके एजेंडे में व्यापार, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया।


साल 2007 में जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में आई तो इस समूह की अहमियत और बढ़ गई. जहां पहले इस समूह में वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर शामिल थे। बाद में इसमें सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को शामिल किया गया. इस तरह से इन देशों ने वाशिंगटन में 2008 में अपनी पहली बैठक की. साल 2009 और 2010 में जी20 की दो बैठकें हुईं. अब तक g 20 की कुल 17 बैठकें हो चुकी हैं ,और इस साल 18वीं बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है।



    G20 का उद्देश्य 

सतत विकास लक्ष्यों (एस डी जी) को पूरा करने के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा जी20 का एक उद्देश्‍य तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा तैयार करना भी है। इससे भारत ही नहीं बल्कि g 20 में शामिल सभी देशों को लाभ होगा।
 नई दिल्ली में 18वां जी20 शिखर सम्मेलन पूरे वर्ष मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाजों के बीच आयोजित सभी जी20 प्रक्रियाओं और बैठकों का समापन होगा। G20 शिखर सम्मेलन के समापन पर G20 नेताओं की घोषणा को अपनाया जाएगा, जिसमें संबंधित मंत्री स्तर कार्य समूह की बैठकों के समय चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई प्राथमिकताओं के प्रति नेताओं की प्रतिबद्धता बताई जाएगी। 




भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा. 16 नवंबर 2022 को जी20 बाली शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी गई थी। इससे पहले 8 नवंबर 2022 को पीएम ने जी20 का लोगो लॉन्च किया था ।
 भारत की जी20 प्रेसीडेंसी थीम- ‘ वसुधैव कुटुबकम ’ यानी- ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ का अनावरण किया था। 

g 20 के लोगो को भारत के राष्ट्रीय तिंरगा रंगों में डिजाइन किया गया है, जो हमारे पृथ्वी-समर्थक दृष्टिकोण और चुनौतियों के बीच विकास का प्रतीक है। 

g 20 समिट के अतिथि सदस्य 2023

बांग्लदेश प्रधानमंत्री शेख हसीना 

 मॉरिशस
प्रधानमंत्री
प्रविंद कुमार जगन्नाथ 

 मिस्र
राष्ट्रपति
अब्देल फतह सईद हुसैन खलील अल-सीसी 

 नीदरलैंड
प्रधानमंत्री
मार्क रूट 

ओमान
राज्य के प्रधान
सुल्तान हैथम बिन तारिक
 
सिंगापुर
प्रधानमंत्री
ली सीन लूंग
 
स्पेन
प्रधानमंत्री
पेड्रो सांचेज़
 
संयुक्त अरब अमीरात
राष्ट्रपति
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

नाइजीरिया 
राष्ट्रपति
बोला अहमद टीनूबू  


 भारत का g 20 समिट के लिए विशेष अतिथि देश है हालाकि यह g 20 संगठन का हिस्सा नहीं है इस लिए यहां देश अतिथि के तौर पर g 20 समिट का हिस्सा बना है ।

 ताज़ा जानकारी

ऋषि सुनक g 20 समिट 2023

अब तक g 20 समिट में शामिल होने वाले देशों में ब्रेटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक जो की भारत से पहले से ही संबंध रखते है तथा जो की वर्तमान में ब्रिटन के प्रधान मंत्री के पद पर आसित है उनके साथ उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति भी g 20 समिट का हिस्सा बनी है जो की पेशे से एक सशक्त बिज़नेस वूमेन है।
 
 जो बाइडेन

जो बाइडेन जो की वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति है वह भी भारत g 20 समिट का हिस्सा बने । जिनको लेने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पहुंचे जहां उन्होंने स्वयं उनका स्वागत किया। 
लगभग विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति व अधिकारी G 20 सम्मेलन का हिस्सा बने ।

G 20 समिट में रूस के पुतिन और चीन के शी जिनपिंग नहीं पहुंच रहे जिसमे रूस ने अपने आंतरिक कारण बताए परंतु चीन का अभी कोई वाजिब जवाब सामने नहीं आया है। हालाकि उनके प्रधानमंत्री ने शिरकत की।


G 20 दिल्ली भारत मंडापम 

  यहां मंडप तीन फ्लोर का है इसका एरिया एक फुटबॉल मैदान से 26 गुना अधिक  बड़ा है । यहां मंडप में भारतीय परंपरा के मुतबिक सजाया गया है जिसमे मेन स्टेज पर सूर्य कोडांक मंदिर के चक्र का हिस्सा बनाया है । यहां बाहर के फौवरे के साथ नटराज की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां मंडप दिल्ली के प्रगति मैदान मे बनाया गया है।
जहा विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पहुंचे । 


भारत के गौरव की कहानी स्वतन्त्रता संग्राम 1857 से 1947 तक का संक्षिप्त इतिहास जानने के लिए हमारे इस लिंक पर क्लिक करें  👇

 


ऋषि सुनक की अक्षरधाम मंदिर यात्रा, उनका भारतीय परंपरा के प्रीति लगाव जाने इन hindi


जाने कहा है आइसलैंड डायमंड बिच click here 👇