घर को सजाए विभिन्न पौधों से जी हाँ अगर आपने अपने घर को केवल गेंदा और गुलाब के पौधों से सजा रखा है , और आपको समझ नही आ रहा कि और किन किन पौधों को लगा के घर को सुंदर बना सकते है
कभी कभी हम जानते है लेकिन हमारे दिमाग से निकल जाता है कि हमे किन पौधों को लगा के और सुंदर बना सकते है आइये जानते है
बोगेनवेलिया का पौधा
इस पौधे में बेहद ही सुंदर फूल आते है जो देखने में बहुत ही मनमोहक लगते है । इसमे विभिन रंगों के पौधे आते है जिसमे लाल , पीला , गुलाबी जैसे विभिन रंग आते है ।लेकिन मुख्यता यहाँ लाल रंग में विशेष रूप से हर जगह दिख जायंगे ।
सदाबहार एक बेहद ही लोकप्रिय पौधा है जो पहले हर घर में मुख्य रूप से पाया जाता था लेकिन नई - नई विदेशी पौधों ने कही न कही इनकी जगह ले ली है । जिनमे मुख्यता
हल्का बैगनी और सफेद रंग का फूल बेहद प्रचलित है ।
लेकिन अब इनमे भी विभिन्न रंगों के फूल वाले पौधे आने लगे है ।
यूफोरबिया मिलि
इस पौधे में काटे पाए जाते है जिसमे मुख्यता नारंगी रंग के फूल के पौधे प्रचलित है । जो देखने में बेहद सुंदर भी लगते है ।
गुलबास के पौधे को 4 बजे का पौधा भी कहा जाता है क्योंकि इसके फूल 4 बजे के बाद खिलते है ।इसमें भी विभिन्न रंगों के फूल के पौधे होते है ।
गुलहड़ के पौधे के बारे में तो सभी जानते है है जिसमे बेहद ही सुंदर फूल आते है जिसमे एकल और दोहरी पंक्तिया में गुथे हुए फूल आते है । आज कल तो विभिन्न रंगों में फूल के पौधे आते है जिन्हें लगा के आप अपने घर को सुंदर बना सकते है ।
हरसिंगार
इसमे बेहद ही सुंदर और छोटे छोटे चक्रीनुमा। फूल निकलते है जिसमें से बेहद ही अच्छी खुशबू भी आती है इसमें रात्रि में फूल खिलते है जो देखने में बेहद ही मनमोहक लगते है ।
अपना ख्याल रखिएगा
Be Happy
Safe Arth

Thanku
ReplyDeleteThanku
ReplyDelete