बे fikra इश्तिहार

Thursday, October 12, 2023

आईटीआई अलीगंज लखनऊ news in hindi



 लखनऊ में स्थित आईटीआई अलीगंज गवर्मेंट प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार के दिन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जहां एक वर्षीय आईटीआई कोर्स और दो वर्षीय आईटीआई कोर्स में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया । जहा आईटीआई अलीगंज मान्यता प्राप्त संस्थान के भी छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

महिलाओं का रहा दबदबा 

     गौरतलब यह है की यहां भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मेडल हासिल किए यहां भी महिलाओं का दबदबा रहा। 

यहां दीक्षांत समारोह आईटीआई अलीगंज के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ जहां छात्र छात्राए अपने अभिभावकों के संग पहुंचे जहां उनके माता पिता उन्हें मेडल प्राप्त करते देख गद गद नजर आए उनका कहना था की यह क्षण उनके लिए बेहद ही खुशी का पल है उनके बच्चो की मेहनत का ही परिणाम है की आज उन्हें मेडल से सम्मानित किया जा रहा है ।

टॉप रैंक 

टॉप रैंक हासिल करने वालो में 97.8 प्रतिशत दो वर्षीय आईटीआई के दो छात्रों को यह उपलब्धि हासिल की तथा विभिन्न कोर्स में कोपा ट्रेड में 92.8 प्रतिशत स्टेनोग्राफर हिंदी में 93 प्रतिशत इसी तरह विभिन्न ट्रेडों में छात्राओं ने प्रतिशत हासिल किए तथा सम्मान के पत्र बने।

Tuesday, October 10, 2023

मुकेश / फर्दी वर्क क्यों है खास जाने इन hindi

 



भारत अपनी कला और परंपरा की विविधता के लिए देश ही नहीं अपितु विश्व भर में प्रचलित है जहां विविध प्रकार की बुनाई से लेकर सिलाई में विभिन्न प्रकार की वरायरी आपको देखने को मिल जाएंगी कुछ उन्ही कला में से एक कला है मुकेश/फर्दी वर्क और चिकनकारी कला जो की वर्तमान में अपनी रॉयल्टी के लिए विश्वभर में पसंद की जा रही है । आज हम आपको इसी कला के बारे में विस्तार में बताने जा रहे है स्वागत है आपका uveeright पर 

  मुकेश/ फर्दी वर्क अपनी रॉयल्टी और अपनी टेक्निकल कला के लिए भी जानी जाती है जो की केवल हाथो से ही तैयार की जाती है जिसे तैयार करने के लिए कुछ प्रशिक्षण की भी जरूरत पड़ती है ।

मुकेश वर्क/फर्दी वर्क की विशेषता 

मुकेश वर्क एक विशेष प्रकार के मैटल के बने तार से किया जाता है जिसके माध्यम से वस्त्र पर विभिन्न प्रकार की डिजाइन उकेरी जाती है जो देखने में बेहद ही आकर्षक और सुंदर लगती है ।


मुकेश / फर्दी के तार 

इस कला के लिए एक विशेष प्रकार के मैटल की आवश्यकता होती है जो की स्पेशली इस वर्क के लिए ही बनाए जाते है यह विभिन्न रंगों में मार्केट में उपलब्ध होते है परंतु गोल्डन और सिल्वर रंग के तार से की गई कला वर्तमान में बेहद लोकप्रिय है । उसमे भी लाइट गोल्ड तार से की गई कला अधिक प्रचलन में है ।

    मुकेश वर्क/फर्दी वर्क 

मुकेश वर्क से तैयार वस्त्र अपने आप में ही रॉयल्टी को दर्शाता है यह कला लखनऊ के राजा महाराजा की पसंद का हिस्सा रहा है।पहले के समय में यह कला सोने चांदी ने विशेष तारो से बनाई जाती थी जिसका शौक केवल धनी व्यक्ति ही रख सकते थे जिसका मेन कारण इसका अत्यधिक महंगा होना था।

क्यों आज तक इसे मशीन से नही बनाया जा सका 

मुकेश/फर्दी वर्क आज तक इसकी कारीगरी मशीन से नही की जा सकी इसे मशीन से बनाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन यह धुलाई के समय हमेशा खराब हो जाती । वजह यह कला मैटल के तारो को विशेष तकनीक से बांधने पर ही यह एक डॉट की तरह दिखती है जिसे अभी तक मशीन से बनाना संभव नहीं हो सका है।



                                 खुश रहे मस्त रहे 

           

                                        धन्यवाद! 






Wednesday, October 4, 2023

Result

  स्वागत है आपका uveeright पर अब आपको विभिन्न प्रकार के रिजल्ट से संबंधित जानकारी आपको इस साइड प्राप्त होगी ।



सरकारी नौकरी रिजल्ट और उससे जुड़ी अपडेट जानने के लिए आप सरकारी नौकरी से जुड़ी इस webside पर भी visite कर सकते है 

सरकारी रिजल्ट all information 

1) NET JRF Direct link 👇

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक


लखनऊ यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 👇

Lucknow University result 


Odd semester direct link 

https://result.lkouniv.ac.in/Results 

Even semester direct link 👇

https://result.lkouniv.ac.in/Results/EvenResult 


अगर आप उत्तर प्रदेश के है या यूपी में ही जॉब की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह पर है आप हमारे इस लिंक के माध्यम से यूपी से संबंधित सभी नौकरियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

👇

Office up Carrier link click this Link