लखनऊ में स्थित आईटीआई अलीगंज गवर्मेंट प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार के दिन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जहां एक वर्षीय आईटीआई कोर्स और दो वर्षीय आईटीआई कोर्स में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया । जहा आईटीआई अलीगंज मान्यता प्राप्त संस्थान के भी छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
महिलाओं का रहा दबदबा
गौरतलब यह है की यहां भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मेडल हासिल किए यहां भी महिलाओं का दबदबा रहा।
यहां दीक्षांत समारोह आईटीआई अलीगंज के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ जहां छात्र छात्राए अपने अभिभावकों के संग पहुंचे जहां उनके माता पिता उन्हें मेडल प्राप्त करते देख गद गद नजर आए उनका कहना था की यह क्षण उनके लिए बेहद ही खुशी का पल है उनके बच्चो की मेहनत का ही परिणाम है की आज उन्हें मेडल से सम्मानित किया जा रहा है ।
टॉप रैंक
टॉप रैंक हासिल करने वालो में 97.8 प्रतिशत दो वर्षीय आईटीआई के दो छात्रों को यह उपलब्धि हासिल की तथा विभिन्न कोर्स में कोपा ट्रेड में 92.8 प्रतिशत स्टेनोग्राफर हिंदी में 93 प्रतिशत इसी तरह विभिन्न ट्रेडों में छात्राओं ने प्रतिशत हासिल किए तथा सम्मान के पत्र बने।

